बीआईएमएस 2024ः फोर्ड एंडवेर के थाईलैंड वर्जन से उठा पर्दा, तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
फोर्ड एंडेवर को कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एवरेस्ट नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसके बाद यह काफी चर्चाओं में है, और कुछ रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि फोर्ड फिर से भारत के कार बाजार में वापसी करेगी। हाल ही में बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो (बीआईएमएस) 2024 में फोर्ड एंडेवर के थाईलैंड वर्जन को शोकेस किया गया है, यहां इसका टॉप मॉडल प्लेटिनम 4डब्ल्यूडी (4-व्हील-ड्राइव) शोकेस किया गया। इस ऑटो शो में हम भी उपस्थित थे तो हमें नई एंडेवर को नजदीक से देखने का मौका मिला। इस आर्टिकल में हमनें बीआईएमएस 2024 में शोकेस हुई नई एंडवेर की फोटो के जरिए हर एक चीज को एक्सप्लेन किया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः
आगे का डिजाइन
थाईलैंड में पेश की फोर्ड एंडेवर का आगे का लुका काफी मस्क्यूलर रखा गया है और इसके लिए इसमें बड़ी ग्रिल दी गई है जिसके बीच में ड्यूल क्रोम बार दी गई है जो दोनों ओर लगे हेडलैंप्स से कनेक्टेड है। यही डिजाइन दूसरे देशों में उपलब्ध एंडेवर में भी देखा जा सकता है। इसमें सी-शेप वाले ड्यूल बेरल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ दिए गए हैं।
इसका आगे वाला बंपर काफी स्टाइलिश है, जिसके साथ बड़ी सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो इसे रग्ड लुक दे रही है। इसके बोनट के नीचे वाले पोर्शन पर ‘प्लेटिनम' वेरिएंट की ब्रांडिंग की गई है, जिससे पता चल रहा है कि यह इस एसयूवी का टॉप मॉडल है।
साइड प्रोफाइल
साइड से देखने पर थाईलैंड फोर्ड एंडेवर बॉक्सी और रग्ड एसयूवी वाला देती है और राइडिंग के लिए बड़े 21-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। एंडेवर की ऊंचाई 1842 मिलीमीटर (खासकर इस वेरिएंट की) है और इस एसयूवी में आसानी से प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए साइड स्टेप भी दिए गए हैं। इसकी लंबाई 4914 मिलीमीटर और चौड़ाई 1923 मिलीमीटर है, कुल मिलाकर कहें तो इसकी रोड प्रजेंस काफी शानदार है।
इसके फ्रंट डोर पर ‘प्लेटिनम' वेरिएंट बैजिंग के अलावा साइड फेंडर पर ‘वी6' बैजिंग भी दी गई है जिससे यह पता चलता है कि इसमें 3-लीटर वी6 डीजल इंजन (250 पीएस / 600 एनएम) दिया गया है। इस इंजन के साथ 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। फोर्ड ने इसमें 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया है।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट के स्पेसिफिकेशन से ब्रिटेन में उठा पर्दा, जल्द भारत में भी होगी लॉन्च
पीछे का डिजाइन
थाईलैंड में पेश की गई फोर्ड एंडेवर में पीछे की तरफ पतली एलईडी टेललाइटें दी गई है जो एक ग्लोसी ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्टेड है जिस पर ‘प्लेटिनम' नाम लिखा हुआ है। इसमें एवरेस्ट नाम की बैजिंग को टेलगेट के नीचे बाईं तरफ पोजिशन किया गया है।
केबिन
इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है जो इसके केबिन को प्रीमियम फील देती है। इसका डैशबोर्ड काफी मॉडर्न नजर आता है, जिस पर वर्टिकल एसी वेंट्स और बड़ी वर्टिकल ओरिएंटेड स्क्रीन दी गई है। फीचर की बात करें तो इसमें 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, और 12.4-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल-जोन एसी, 12-स्पीकर बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम, पावर्ड टेलगेट, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत रोड ऐज डिटेक्शन के साथ लैन कीपिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग फंक्शन मिलते हैं।
फोर्ड एसयूवी में ऑल-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री और पीछे वाली सीट पर बैठे सभी पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट दिया गया है। रियर पैसेंजर कंफर्ट को बेहतर करने के लिए इसमें एडजस्टेबल फेन स्पीड के साथ रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट्स, सी-टाइप और ए-टाइप यूएसबी चार्जर, और हीटेड सीटें दी गई है।
तीसरी रो के लिए सेपरेट केबिन लाइटिंग के साथ-साथ रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए गए हैं।
बूट स्पेस
सभी रो की सीट इस्तेमाल होने पर फोर्ड एवरेस्ट में 259 लीटर बूट स्पेस मिलता है, जिसे थर्ड रो सीटों को फोल्ड करके 898 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
क्या भारत में होगी लॉन्च?
फोर्ड एंडवेर के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन अगर इसे यहां पेश किया जाता है तो यह 2025 में आ सकती है और इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से रहेगा।