नई फोर्ड रेंजर बेस्ड एंडेवर एसयूवी की अलग अलग कलर्स के साथ देखिए ये रेंडर फोटोज़

संशोधित: दिसंबर 02, 2021 01:52 pm | भानु | फोर्ड एंडेवर 2020-2022

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

2022 Ford Endeavour renders

फोर्ड अपनी एवरेस्ट एसयूवी के रिप्लेसमेंट पर काम कर रही है जिसे इंटरनेशनल मार्केट में 2022 में लॉन्च किया जाएगा। अब से कुछ समय पहले तक ये कार भारत में फोर्ड एंडेवर नाम से बिक रही थी जो अब बंद हो चुकी है। एसआरके डिजाइन ने हाल ही में शोकेस किए गए फोर्ड रेंजर पिकअप ट्रक को विजुअलाइज कर इस अपकमिंग एसयूवी की रेंडरिंग की है। इसका पुरा ट्रांसफॉर्मेशन आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं। 

2022 Ford Ranger

ये रेंडरिंग ब्लैक कलर की ग्रिल के साथ अलग अलग कलर्स में की गई है। 

2022 Ford Endeavour silver colour render

रेंडर की गई एवरेस्ट का फ्रंट काफी बॉक्सी शेप का नजर आ रहा है जिसमें बड़े साइज के हेडलैंप्स और रेंजर लाइफस्टाइल पिकअप की तरह सी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और क्रोम वाली ग्रिल दी गई है। फोटोज़ को देखकर तो नहीं कहा जा सकता है मगर अपकमिंग एवरेस्ट,एंडेवर के पिछले मॉडल से साइज में बड़ी होगी। उदाहरण के तौर पर रेंजर पिकअप ट्रक पर बेस्ड एवरेस्ट पहले से 50 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 50 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी। 

यह भी पढ़ें:फोर्ड एंडेवर की बिक्री जारी रखना चाहती थी कंपनी मगर दूसरी कंपनियों से डील हुई फेल

इसके इंटीरियर की तो रेंडरिंग नहीं की गई है मगर न्यू जनरेशन एवरेस्ट में रेंज का पोट्रेट स्टाइल्ड सिंक4 इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा रेंजर में 360 डिग्री कैमरा,वायरलेस फोन चार्जर और फोर्ड पास ऑपरेटेड एक्सटीरियर लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जो इस एसयूवी में भी दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:कुछ ऐसी रही फोर्ड के भारत में पतन की शुरूआत,दूसरी कंपनियों के लिए बड़ा सबक

2022 Ford Ranger cabin

2022 फोर्ड एवरेस्ट में पहले की तरह 2 लीटर टर्बो और 2 लीटर ट्विन टर्बो के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसके अलावा फोर्ड इसमें 3 लीटर डीजल इंजन भी दे सकती है जो 250 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इन इंजन के साथ 10 स्पीड और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। इसके अलावा पहले की ही तरह ये एसयूवी 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेंस में उपलब्ध रहेगी। 

2022 Ford Endeavour red render

चूंकि फोर्ड ने भारत में अपने प्लांट्स को बंद किया है ऐसे में ये कार भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेची जा सकती है।  यदि इसे एंडेवर नाम से ही यहां लाया गया तो ये टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर से ज्यादा महंगी पड़ेगी। 

यह भी पढ़ें:क्या है पुरानी डीजल कार को इलेक्ट्रिक गाड़ी में कन्वर्ट कराने की प्रोसेस और इसका फायदा, जानें ऐसे तमाम सवालों के जवाब

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एंडेवर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
selva
Mar 17, 2024, 11:19:28 AM

Ford missed the opportunity at India. It should restart and focus more on mid size SUV and SUV’s. Dealer, Service network and pricing of their product is very necessary.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    N
    naresh tokpam
    Dec 2, 2021, 4:04:31 PM

    what is the use of this information when there is no word called FORD in india

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on फोर्ड एंडेवर 2020-2022

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience