नई फोर्ड एंडेवर (एवरेस्ट) थाईलैंड में टेस्टिंग के दौरान दिखी, 2022 रेंजर जैसी आ रही है नज़र
प्रकाशित: दिसंबर 15, 2021 06:49 pm । सोनू
- Write a कमेंट
भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है और यह पहले से महंगी होगी।
- नई एंडेवर से 2022 में पर्दा उठ सकता है।
- इसमें नई रेंजर की तरह ट्विन स्लेट फ्रंट ग्रिल और सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।
- केबिन में वर्टिकल टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है।
- यह 2.0 लीटर टर्बो, 2.0 लीटर ट्विन-टर्बो डीजल और 3.0 लीटर डीजल इंजन में मिल सकती है।
फोर्ड की नई जनरेशन की एंडेवर एसयूवी को थाईलैंड में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कार एवरेस्ट नाम से बिकती है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 2022 में पर्दा उठा सकती है।
2020 एंडेवर कई मामलों में रेंजर पिकअप ट्रक जैसी है। इसमें रेंजर की तरह सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है। इसकी ग्रिल पर दो होरिजोंटल स्लेट लगी है जिसके बीच में फोर्ड का लोगो लगा हुआ है। नई एंडेवर का बंपर रेंजर से थोड़ा अलग है। साइड प्रोफाइल में 6-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी लंबाई पुराने मॉडल से थोड़ी बड़ी लग रही है। पीछे की तरफ इसमें एलईडी टेललाइटें और कुछ नए कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं।
इसके इंटीरियर को टेस्टिंग के दौरान नहीं देखा गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें रेंजर की तरह वर्टिकल टचस्क्रीन यूनिट और फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। फोर्ड इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दे सकती है।
एवरेस्ट में पहले की तरह 2.0 लीटर टर्बो (170पीएस/420एनएम) और 2.0 लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन (213पीएस/500एनएम) की चॉइस मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी इसमें नया 3.0 लीटर डीजल इंजन (250पीएस/600एनएम) का ऑप्शन भी दे सकती है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। नई एंडेवर में टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिल सकती है।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां फोर्ड ने कारों का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी यहां पर कुछ कारों को इंपोर्ट करके बेचना रखेगी। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नई एंडेवर को यहां इंपोर्ट करके बेच सकती है। यह मौजूदा मॉडल से महंगी होगी और इसका कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर व एमजी ग्लोस्टर से होगा। भारत में एंडवेर के पुराने मॉडल की प्राइस 33.81 लाख से 36.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी।
यह भी पढ़ें : कुछ ऐसी रही फोर्ड के भारत में पतन की शुरूआत, दूसरी कंपनियों के लिए बड़ा सबक