Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा पंच का बेस मॉडल डीलरशिप पर आया नज़र, 20 अक्टूबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2021 09:37 am । सोनूटाटा पंच

  • टाटा पंच के बेस मॉडल में ब्लैक डोर हैंडल, ओआरवीएम और 15 इंच स्टील व्हील दिए गए हैं।
  • टाटा की पंच एसयूवी चार वेरिएंट प्योर, एडवेंचर, अकंप्लीश्ड और क्रिएटिव में मिलेगी।
  • बेस मॉडल प्योर में मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो और स्टैंडर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बेसिक फीचर दिए गए हैं।
  • यह गाड़ी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
  • प्योर वेरिएंट की प्राइस 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

टाटा पंच के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठ चुका है और भारत में इस अपकमिंग कार को 20 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया जाना है। हाल ही में इस माइक्रो एसयूवी कार के बेस मॉडल प्योर को एक डीलरशिप पर देखा गया है। कैमरे में कैद हुए मॉडल को डायटोना ग्रे शेड में देखा गया है।

डीलरशिप पर दिखी टाटा पंच की फोटोज पर गौर करें तो इसके डोर हैंडल, ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) और 15 इंच स्टील व्हील पर ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके अलावा इसमें ब्लैक बॉडी क्लेडिंग भी देखी जा सकती है। इन सब चीजों को देखकर लग रहा है कि यह इसका बेस मॉडल है। प्योर वेरिएंट में बेसिक मल्टी रिफ्लेक्टर हैलोजन हेडलाइटें व टेललाइटें दी गई है, वहीं इसके ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।

इसका इंटीरियर भी काफी अच्छा है। इसमें ग्रे थीम के साथ सिंपल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। प्योर वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी और स्टैंडर्ड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें ऑडियो सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर का अभाव है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस छोटी एसयूवी कार में ब्रेक स्वे कंट्रोल के साथ एबीएस और ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं।

टाटा पंच के साथ ऑप्शनल कस्टमाइजेशन पैक भी मिलेगा जिससे ग्राहक इस गाड़ी में कुछ अतिरिक्त लगवा करवा सकेंगे। यहां देखिए टाटा पंच की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट और कलर ऑप्शन की जानकारी।

यह गाड़ी केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यही इंजन टाटा टियागो में भी दिया गया है। प्योर वेरिएंट में इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा जबकि बाकी वेरिएंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी। इसके एएमटी वेरिएंट के साथ कंपनी ट्रेक्शन प्रो मोड भी देगी जो खराब रास्तों में कार का कंट्रोल बेहतर तरीके से बनाए रखेगा।

टाटा पंच की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी के डीलरशिप या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म से 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में पंच कार की कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से भी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2809 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा पंच

टाटा पंच

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत