टाटा पंच के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स और कलर ऑप्शन, जानिए यहां
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिग माइक्रो एसयूवी पंच से पर्दा उठा दिया है। अब इस कार के सभी फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है। भारत में इस गाड़ी को 20 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह माइक्रो एसयूवी कार चार वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, अकंप्लीश्ड और क्रिएटिव में मिलेगी।
यहां देखिए इसके वेरिएंट वाइज फीचर्स की जानकारीः-
प्योर
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग
- ब्रेक स्वे कंट्रोल्स के साथ एबीएस
- रियर पार्किंग सेंसर
- आईएसओफिक्स प्रोविजन (चाइल्ड सीट माउंट)
- सेंट्रल लॉकिंग
- फ्रंट पावर विंडो
- टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
- 90 डिग्री ओेपनिंग डोर
- एलईडी टर्न इंडिकेटर
- ब्लैक आउटसाइड डोर हैंडल
- ब्लैक बॉडी क्लेडिंग
एडवेंचर (प्योर वाले फीचर्स के अलावा)
- ऑडियो सिस्टम
- चार स्पीकर्स
- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
- यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर)
- ऑल पावर विंडो
- फॉलो-मी-होम हेडलैंप
- एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर)
- की-लेस एंट्री
- फुल व्हील कवर्स
- बॉडी कलर ओआरवीएम और आउटसाइड डोर हैंडल
अकंप्लीश्ड (एडवेंचर वाले फीचर्स के अलावा)
- एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- दो ट्विर्ट्स
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- एलईडी टेललैंप
- फ्रंट फॉग लैंप्स
- स्टाइलिश कवर के साथ 15 इंच व्हील
- पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
- वन टच डाउन ड्राइवर विंडो
- क्रूज कंट्रोल
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- ट्रेक्शन मोड (केवल एएमटी)
क्रिएटिव (अकंप्लीश्ड वाले फीचर्स के अलावा)
- प्रोजेक्टर हेडलैंप
- एलईडी डीआरएल
- 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
- रूफ रेल्स
- 7.0 इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- ऑटो हेडलैंप्स
- ऑटो वाइपर
- पावर फोल्डिंग ओआरवीएम
- ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
- कूल्ड ग्लव बॉक्स
- वाशर के साथ रियर वाइपर
- रियर डिफॉगर
- पडल लैंप
- रियर आर्मरेस्ट
- लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नोब
यह भी पढ़ें : इस दिवाली इन 5 नई कारों पर रहेगी सबकी नज़र, देखिए पूरी लिस्ट
पंच एसयूवी के साथ चार कस्टम पैक भी मिलेंगे जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
वेरिएंट |
पैक |
प्योर |
रिदम पैकः ऑडियो सिस्टम, चार स्पीकर्स और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स |
एडवेंचर |
रिदम पैक: एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो ट्विर्स और रियर पार्किंग कैमरा |
अकंप्लीश्ड |
डेजल पैक: 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और लैक ए पिलर |
क्रिएटिव |
आईआरए पैक: कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी |
कलर ऑप्शनः
वेरिएंट |
कलर ऑप्शन |
प्योर |
ओर्कस व्हाइट और डायटोना ग्रे |
एडवेंचर |
ओर्कस व्हाइट, डायटोना ग्रे, एटोमिक ऑरेंज और ट्रोपिकल मिस्ट |
अकंप्लीश्ड |
ओर्कस व्हाइट, डायटोना ग्रे, एटोमिक ऑरेंज, ट्रोपिकल मिस्ट और मेटेओर ब्रोंज |
क्रिएटिव |
ब्लैक रूफ के साथ- ओर्कस व्हाइट, डायटोना ग्रे, एटोमिक ऑरेंज, ट्रोपिकल मिस्ट और मेटेओर ब्रोंज व्हाइट रूफ के साथ - टोरंडो ब्लू और केलेस्पो रेड (एक्सक्लूसिव) |
टाटा पंच में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ रिमोट लॉक/अनलॉक, ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट, जियो फेसिंग और फाइंड माई कार जैसे फंक्शन भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : टाटा टियागो एनआरजी नेपाल में हुई लॉन्च
पंच एसयूवी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इस माइक्रो एसयूवी में ट्रेक्शन प्रो मोड भी मिलेगा, हालांकि यह सिर्फ एएमटी वेरिएंट्स तक सीमित रहेगा।
टाटा पंच की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इस अपकमिंग टाटा कार की कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से होगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी रहेगी।