2022 मारुति ब्रेजा का नया टीजर हुआ जारी, 360 डिग्री कैमरा फीचर से होगी लैस
- नई ब्रेजा 30 जून को लॉन्च होगी।
- इसमें हेड-अप डिस्प्ले और सनरूफ फीचर मिलना पहले ही कंफर्म हो चुका है।
- इसमें नई अर्टिगा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
- इसकी प्राइस करीब 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति ने हाल ही में एक टीजर में नई ब्रेजा के हेड-अप डिस्प्ले फीचर की झलक दिखाई थी। अब कंपनी ने इसका नया वीडियो जारी किया है जिसमें इसे 360 डिग्री कैमरा के साथ दिखाया है। ये दोनों फीचर फेसलिफ्ट बलेनो से लिए गए हैं। कंपनी इस कार को 30 जून को लॉन्च करेगी।
2022 ब्रेजा निसान मैग्नाइट के बाद इस फीचर वाली दूसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी। 360 डिग्री कैमरा फीचर मिलने के बाद अब इसे तंग पार्किंग स्पेस में पार्क करना आसान हो जाएगा। इन दो फीचर्स के अलावा भी नई ब्रेजा में कई लेटेस्ट फीचर और सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलने जा रही है। कंपनी इस कार से विटारा नाम भी हटाने जा रही है।
मारुति इसमें फेसलिफ्ट अर्टिगा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (103पीएस/137एनएम) देगी। इंजन के साथ इसमें सुजुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा जबकि 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शनल दिया जाएगा।
नई ब्रेजा कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और किआ सोनेट से होगा।
मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें
As of now, there is no official update from the brand's end regarding this, we would suggest you wait for the official announcement and stay tuned for further updates.