• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 के वेरिएंट वाइज ट्रांसमिशन और सीटिंग कॉम्बिनेशन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 13, 2021 07:55 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी700 से अभी पूरी तरह से पर्दा नहीं उठा है और इस कार को बहुुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि ये कार चार वेरिएंट्स एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 में उपलब्ध होगी। मगर अब इस कार के बारे में एक कुछ नई जानकारियां सामने आ गई है जिसमें इसके सीटिंग कॉन्फिग्रेशन,इंजन और उनके साथ मिलने वाले ट्रांसमिशन ऑप्शंस की पूरी डीटेल से पर्दा उठ गया है। साथ ही इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा और वो मिलेगा किस वेरिएंट में ये पूरी जानकारी आपको मिलेगी नीचे:

वेरिएंट

फ्यूल

ट्रांसमिशन

सीटिंग

एमएक्स

पेट्रोल

मैनुअल

5-सीटर 

ऑटोमैटिक

5-सीटर 

डीजल

मैनुअल

5-सीटर

ऑटोमैटिक

जानकारी उपलब्ध नहीं

एएक्स3

पेट्रोल

मैनुअल

5-सीटर, 7-सीटर

ऑटोमैटिक

5-सीटर

डीजल

मैनुअल

5-सीटर, 7-सीटर

ऑटोमैटिक

5-सीटर, 7 -सीटर

एएक्स5

पेट्रोल

मैनुअल

5-सीटर, 7-सीटर

ऑटोमैटिक

5-सीटर

डीजल

मैनुअल

5-सीटर, 7-सीटर

ऑटोमैटिक

5-सीटर, 7-सीटर

एएक्स7

पेट्रोल

मैनुअल

7-सीटर (सी, टी और एल ट्रिम्स में भी उपलब्ध)

ऑटोमैटिक

7-सीटर (सी, टी और एल ट्रिम्स में भी उपलब्ध)

डीजल

मैनुअल

7-सीटर (सी, टी और एल ट्रिम्स में भी उपलब्ध)

ऑटोमैटिक

7-सीटर (सी, टी और एल ट्रिम्स में भी उपलब्ध)

ऑटोमैटिक (ऑल व्हील ड्राइव)

7- सीटर

हाइलाइट्स

  • इसका बेस वेरिएंट केवल 5 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ही उपलब्ध होगा। 
  • नई एक्सयूवी700 में पेट्रोल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन एएक्स3 और एएक्स5 वेरिएंट में मिलेगा जो केवल 5 सीटर मॉडल में ही उपलब्ध रहेंगे। 
  • इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम केवल डीजल ऑटोमैटिक पावरट्रेन के साथ ही उपलब्ध होगा और ये कॉम्बिनेशन केवल टॉप मॉडल एएक्स7 तक ही सीमित होगा। 
  • महिंद्रा एक्स्यूवी700 टॉप मॉडल एएक्स7 केवल 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ही उपलब्ध रहेगा। इस वेरिएंट में एडिशनल सी (कंफर्ट), टी (टेक्नोलॉजी) और एल (लग्जरी) ट्रिम्स भी होंगी जिनके साथ इस कार की अपीयरेंस को और ज्यादा अच्छा करने के लिए अलग अलग तरह के एसेसरीज पैक्स के ऑप्शंस मिलेंगे। 

हालांकि ये उपर दी गई लिस्ट उन वेरिएंट्स की है जिन्हें महिंद्रा ने रजिस्टर्ड कराया है। कंपनी शायद इन सभी वेरिएंट्स को एक साथ लॉन्चिंग के समय एक साथ पेश नहीं करेगी। इनमें से कुछ वेरिएंट्स के ऑप्शंस बाद में धीरे धीरे लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा महिंद्रा बाद में इस कार में कुछ और वेरिएंट्स की पेशकश भी कर सकती है। 

बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स और शानदार डिजाइन वाली एसयूवी कार है जिसकी एंट्री लेवल प्राइसिंग ही 11.99 लाख रुपये रखी गई है। महिंद्रा ने अब तक इसके सभी वेरिएंट्स की प्राइस से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन माना जा रहा है कि महिंद्रा ने इसके बाकी वेरिएंट्स की प्राइस को भी इसी तरह आकर्षक रख दिया तो फिर दूसरी कंपनियों को अपने कारों की प्राइस को दोबारा से रिवाइज करने की जरूरत पड़ सकती है। 

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs हुंडई अल्कजार Vs एमजी हेक्टर प्लस Vs टाटा सफारी : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience