जल्द महिंद्रा थ ार के रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल में मिलेगी नई बैजिंग
प्रकाशित: मई 31, 2023 01:46 pm । स्तुति । महिंद्रा थार
- 667 Views
- Write a कमेंट
थार रियर-व्हील ड्राइव वर्जन में नई 'आरडब्ल्यूडी' बैजिंग मिलेगी
- थार रियर-व्हील-ड्राइव को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था।
- यह तीन वेरिएंट्स एएक्स (ओ) डीजल एमटी, एलएक्स डीजल एमटी और एलएक्स पेट्रोल एटी में बेची जाती है।
- महिंद्रा थार एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शंस: दो डीजल और एक टर्बो पेट्रोल दिए गए हैं।
- थार रियर-व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 10.54 लाख रुपए से 13.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
महिंद्रा थार ऑफ-रोडिंग के शौकीन लोगों के लिए हमेशा से एक पॉपुलर चॉइस रही है। भारत में इस गाड़ी की बिक्री 2020 से शुरू हुई थी। इस फोर-व्हील-ड्राइव एसयूवी की कीमतें बढ़ने के बढ़ने के बाद कंपनी ने इसके ज्यादा सस्ते वेरिएंट्स 2023 के शुरुआत में उतारे थे। अब थार एसयूवी की एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें इसके रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स पर एक नई बैजिंग देखने को मिली है।
नई बैजिंग
थार 4डब्ल्यूडी वेरिएंट्स में रियर फेंडर पर 4x4 बैजिंग मिलती है, जबकि इसके रियर-व्हील ड्राइव वर्जन की पहचान 4x4 बैजिंग ना होने से होती आई है। मगर, अब थार रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) वर्जन को नई 'आरडब्ल्यूडी' बैजिंग के साथ देखा गया है जिससे संकेत मिले हैं कि इसे जल्द इसमें जोड़ा जा सकता है। इसमें 'आरडब्ल्यूडी' बैजिंग को व्हाइट कलर में दिया गया है, जबकि 'डी' लेटर पर इसमें हल्का रेड कलर का नज़र आ रहा है।
नई बैजिंग के अलावा थार रियर-व्हील ड्राइव वर्जन के एक्सटीरियर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं
महिंद्रा थार के रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (152 पीएस/320 एनएम तक) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस) दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जिसे इसके केवल फोर-व्हील-ड्राइव वर्जन में ही दिया गया है। इन तीनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
वेरिएंट व कीमत
महिंद्रा थार रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन तीन वेरिएंट्स एएक्स (ओ) डीजल एमटी, एलएक्स डीजल एमटी और एलएक्स पेट्रोल एटी में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत 10.54 लाख रुपए से 13.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और अपकमिंग मारुति जिम्नी से है।
यह भी देखेः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस