Login or Register for best CarDekho experience
Login

नवंबर 2021 में लॉन्च होंगी ये 8 नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: नवंबर 02, 2021 05:05 pm । भानुमारुति सेलेरियो

वैसे तो साल 2021 खत्म होने को है मगर अब भी कई ब्रांड्स की ओर से नई कारें लॉन्च की जाएगी। नवंबर के महीने में नई लग्जरी सेगमेंट से इलेक्ट्रिक कार के साथ साथ परफॉर्मेंस बेस्ड हैचबैक,बजट हैचबैक,सेडान और कुछ एसयूवी कारों को लॉन्च किया जाएगा। इस महीने लॉन्च होने जा रही इन सभी कारों पर डालिए एक नजर:

मारुति सिलेरियो

संभावित लॉन्च: 10 नवंबर

संभावित कीमत: 4.65 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये (एक्सशोरूम)

इन कारों से होगा मुकाबला: हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो, डैटसन गो, मारुति वैगन-आर


मारुति की सिलेरियो कार को पहला जनरेशन अपडेट मिलने जा रहा है। इसमें सीएनजी वेरिएंट समेत वैगन आर वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे। फीचर्स के मोर्चे पर नई सिलेरियो में काफी चीजें वैगन आर वाली देखने को मिलेंगी जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा तक शामिल है। न्यू जनरेशन सिलेरियो को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसका प्रोडक्शन सीरीज भी अब डीलरशिप्स पर पहुंचने लग गई है। कुछ डीलरशिप्स पर इस कार की 5000 रुपये से लेकर 11000 रुपये के टोकन अमाउंट पर अनॉफिशियल बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।

स्कोडा स्लाविया

शोकेसिंग: 18 नवंबर

इन कारों से होगा मुकाबला: होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारुति सियाज

रैपिड सेडान का रिप्लेसमेंट बनकर आ रही स्लाविया को अगले साल की शुरूआत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस कार से नवंबर के महीने में पर्दा उठने जा रहा है जहां इसके लुक्स का बेहतर आईडिया लग पाएगा। इस कार में कुशाक वाला 115 पीएस 1 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जाएगी। हम रैपिड के प्री प्रोडक्शन प्रोटोटाइप मॉडल को ड्राइव कर चुके हैं जिसके एक्सपीरियंस के बारे में आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।

फोक्सवैगन टिग्वान

संभावित कीमत: 28 लाख रुपये

इन कारों से होगा मुकाबला: जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

भारत में फोक्सवैगन टिग्वान 5 सीटर पेट्रोल कार के तौर पर पेश की जाएगी मगर इसके लॉन्च होने की सटीक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। नई फोक्सवैगन टिग्वान में स्कोडा सुपर्ब और ऑक्टाविया वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया जाएगा जो फोक्सवैगन के 4मोशन ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए गाड़ी के चारों टायरों तक पावर सप्लाय करेगा। टिग्वान 2021 मॉडल में बड़े साइज का टचस्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं।

ऑडी क्यू5

संभावित कीमत: 55 लाख रुपये (एक्सशोरूम)

इन कारों से होगा मुकाबला: मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, लेक्सस एनएक्स, वोल्वो एक्ससी60

भारत में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद ऑडी क्यू5 को यहां बंद कर दिया गया था। अब ये कार केवल पेट्रोल मॉडल के तौर पर फिर से लॉन्च की जाएगी जिसमें ऑडी ए6 वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (245पीएस) दिया जाएगा। इसमें पहले की तरह सस्पेंशन डंपिंग कंट्रोल, ड्राइव मोड और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ऑडी ने क्यू5 एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे दो लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। यह दो वेरिएंट्स प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में मिलेगी।

मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक

संभावित कीमत: 50 लाख रुपये

इन कारों से होगा मुकाबला: किसी से नहीं

मिनी कूपर ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू की थी और कुछ ही घंटो में इसकी पूरी यूनिट ​आउट ऑफ स्टॉक हो गई। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में 30 यूनिट बेचने की योजना बनाई है। नवंबर में इस कार की प्राइसिंग से पर्दा उठाया जा सकता है और कंपनी 2022 की शुरूआत में इसका सेकंड बैच भी पेश कर सकती है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 36.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज के बाद इस कार को 233 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकेगा।

मर्सिडीज बेंज एएमजी ए45 एस

लॉन्च डेट: 17 नवंबर

संभावित कीमत: 75 लाख रुपये (एक्सशोरूम)

इन कारों से होगा मुकाबला: किसी से नहीं

एएमजी 45 एस कार भारत में लॉन्च हो जाएगी तो इसके नाम के आगे दो टाइटल भी जुड़ जाएंगे। पहला तो ये कि ये कार देश की सबसे पावरफुल हैचबैक होगी जिसमें 421 पीएस की पावर डिलीवर करने वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा ये देश की सबसे महंगी हैचबैक कार भी कहलाएगी। इसके चारों टायरों को 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से पावर मिलेगी जिसकी मदद से ये कार 3.9 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। भारत में इस कार को पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेचा जाएगा जिससे इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी।

पोर्श मेकेन

लॉन्च डेट: 12 नवंबर

संभावित कीमत: 80 लाख रुपये

इन कारों से होगा मुकाबला: जगुआर एफ-पेस, मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 कूपे

पोर्श अपनी मेकेन कार की वेरिएंट लिस्ट और पावरट्रेन ऑप्शंस में बदलाव करने जा रही है। इसका टॉप मॉडल जीटीएस में 2.9 लीटर ट्विन टर्बो वी6 इंजन दिया जाएगा जो 440 पीएस की जबरदस्त पावर जनरेट करेगा। वहीं इसमें ये इंजन 380 पीएस की पावर ट्यूनिंग के हिसाब से भी दिया जाएगा। इसके अलावा इस कार में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 265 पीएस का पावर आउटपुट देगा। सभी इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जाएगा। मेकेन के जीटीएस वेरिएंट में पोर्श का एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है जिसे कंपनी अपडेट देने जा रही है। इसके अलावा डिजाइन को फ्रैश रखने के लिए कंपनी इसके डिजाइन को भी कॉस्मैटिक अपडेट देगी।

पोर्श टेकेन

लॉन्च डेट: 12 नवंबर

संभावित कीमत: 2.5 करोड़ रुपये (एक्सशोरूम)

इन कारों से होगा मुकाबला: ऑडी ई-ट्रॉन जीटी



टेकेन पोर्श की दूसरी कारों की तरह एक तेज तर्रार इलेक्ट्रिक कार है। इसमें अलग अलग पावर आउटपुट्स वाली इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ अलग अलग तरह के बैट्री पैक्स दिए गए हैं। ये कार 2.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दमखम रखती है। पोश टेकेन को केवल एक ही वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यहां इसका मुकाबला ऑडी ई ट्रॉन जीटी से रहेगा जो कि टेकेन वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गई है।

Share via

मारुति सेलेरियो पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत