• English
  • Login / Register

2022 में ये सात फीचर्स इन ब्रांड्स की कारों में पहली बार हुए शामिल

प्रकाशित: दिसंबर 30, 2022 12:54 pm । स्तुतिमारुति ग्रैंड विटारा

  • 934 Views
  • Write a कमेंट

2022 में अलग-अलग ब्रांड की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस कारों को लॉन्च किया गया। कार कंपनियों ने इस साल अपनी कारों में पहली बार कई सारे नए फीचर्स को भी शामिल किया।  कई मास मार्केट कारें एडीएएस फीचर्स से लैस हुईं, तो कई कारें ऐसी भी रहीं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम शामिल हुए। मारुति की कारों के अलावा टोयोटा-मारुति के शेयर्ड मॉडल्स में कई सारे नए फीचर्स पहली बार जोड़े गए जिससे कई प्रीमियम कारों को कड़ी टक्कर दी जा सके।  

यहां देखें 2022 में कौनसे ब्रांड ने अपनी कारों में पहली बार नए फीचर्स शामिल किए :-

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन 2022 का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर रहा। मारुति, टोयोटा और होंडा ने यह टेक्नोलॉजी भारत में अपनी कारों में देनी शुरू कर दी है। सबसे पहले होंडा ने यह पावरट्रेन नई सिटी हाइब्रिड कार में शामिल की थी, इसके बाद इसे टोयोटा हाइराइडर कॉम्पेक्ट एसयूवी और हाइराइडर पर बेस्ड मारुति की ग्रैंड विटारा कार में शामिल किया गया था। अब टोयोटा ने स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नई इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी में भी शामिल कर दी है। 

एडीएएस 

सुरक्षा के लिहाज से अब कारों में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिलने लगा है जिसके तहत फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं। यह सभी फीचर्स पैसेंजर को अच्छी-खासी सेफ्टी और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देते हैं। 

2022 में कई कार कंपनियों ने भारत में लॉन्च हुई नई कारों में एडीएएस टेक्नोलॉजी पहली बार शामिल की है।  टोयोटा के भारतीय लाइनअप में इस फीचर को इनोवा हाईक्रॉस कार में शामिल किया गया है, जबकि होंडा ने एडीएएस टेक्नोलॉजी सिटी हाइब्रिड कार में दी है। इसके अलावा हुंडई ने इसे नई ट्यूसॉन के भारतीय वर्जन में भी शामिल किया है।  

पैनोरमिक सनरूफ 

Toyota Innova Hycross Panoramic Sunroof

पैनोरमिक सनरूफ फीचर 20 लाख रुपए से कम बजट में आने वाले भारत के कई प्रीमियम मॉडल्स में मिलने वाला सबसे पॉपुलर फीचर है। टोयोटा और मारुति ने अपने लाइनअप की नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों क्रमशः हाइराइडर और ग्रैंड विटारा में यह फीचर पहली बार शामिल किया है। टोयोटा ने पैनोरमिक सनरूफ फीचर इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी कार में भी दिया है।  

हेडअप डिस्प्ले 

Maruti Baleno Heads-up Display

किया अब तक इकलौती मास मार्केट कंपनी थी जिसकी कारों में हेडअप डिस्प्ले मिलता था, लेकिन अब 2022 में मारुति और टोयोटा ने भी अपनी कारों में हेडअप डिस्प्ले फीचर शामिल कर दिया है। ऐसा पहली बार है जब मारुति ने यह फीचर अपनी किसी कार में शामिल किया है। मारुति के लाइनअप की फेसलिफ्टेड बलेनो कार में सबसे पहले यह फीचर दिया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे लेटेस्ट ग्रैंड विटारा कार में भी शामिल कर दिया है। मारुति-टोयोटा के शेयर्ड प्रोडक्ट टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट और टोयोटा हाइराइडर में भी यह फीचर दिया गया है। इससे पहले यह फीचर टोयोटा कंपनी कैमरी सेडान के साथ भी देती थी। 

360-डिग्री कैमरा 

Maruti Baleno 360-degree Camera

एसयूवी और एसयूवी शेप्ड मॉडल्स की निरंतर ग्रोथ ने इस फीचर को काफी पॉपुलर बना दिया है जिसके चलते यह अफोर्डेबल सेगमेंट की कारों में भी मिलने लगा है। अब तक यह फीचर कई कार कंपनियों की कारों में ही मिलता रहा है, लेकिन अब 2022 में मारुति ने पहली बार इसे प्रीमियम हैचबैक कार फेसलिफ्टेड बलेनो में शामिल किया है। यह एक सेगमेंट एक्सक्लूसिव फीचर है। 

वायरलैस फोन चार्जिंग 

Maruti Grand Vitara Wireless Phone Charging

मारुति ने अपनी नई ब्रेज़ा कार में वायरलैस फोन चार्जिंग फीचर को फ़ैक्ट्री फिटेड फीचर के तौर पर शामिल किया है। अब तक यह फीचर केवल हुंडई और किया की कारों में ही मिलता था। इसके अलावा मारुति ने इस फीचर को बड़ी ग्रैंड विटारा में भी शामिल किया है।  

वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें 

Maruti XL6

वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स फीचर मारुति की कार में पहली बार शामिल किया गया है। यह फीचर गाड़ियों में गर्मियों के दिनों में सबसे ज्यादा काम का साबित होता है। यह एक प्रीमियम फीचर है जिसे कई मास-मार्केट ब्रांड ही अपनी कारों में पेश करते हैं।  मारुति ने यह फीचर इस साल अपने लाइनअप की नई एक्सएल6 कार में शामिल किया है।  

यह सभी फीचर्स अब तक कुछ ब्रांड की कारों में ही मिलते थे, लेकिन अब इसे कई कार कंपनियों ने पहली बार ही अपनी गाड़ियों में शामिल किया है। हम उम्मीद करते हैं कि कई मास-मार्केट कार कंपनियां अगले साल तक एडीएएस समेत कई नई टेक्नोलॉजी की पेशकश शुरू करेंगी।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी शोकेस कर सकती है ये कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience