• English
  • Login / Register

भारत में अप्रैल 2024 में लॉन्च हो सकती हैं ये 7 नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2024 05:20 pm । स्तुतिटोयोटा टाइजर

  • 367 Views
  • Write a कमेंट

Upcoming cars in April 2024

वित्तीय वर्ष 2024-2025 की आज से शुरुआत हो गई है, और भारत में इस महीने कई नई कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है। अनुमान है कि अप्रैल 2024 में चौथी जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट और टोयोटा टेजर (मारुति फ्रॉन्क्स का टोयोटा वर्जन) समेत कई नए मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है। यहां हमने उन टॉप 7 कार की लिस्ट तैयार की है जिन्हें भारत में अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है: 

टोयोटा टेजर

लॉन्च डेट : 3 अप्रैल 

संभावित कीमत : 8 लाख रुपये

Maruti Fronx-based Toyota Taisor crossover

मारुति फ्रॉन्क्स बेस्ड टोयोटा टेजर भारत आने वाली नई सब-4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी कार है। अनुमान है कि इसकी एक्सटीरियर डिजाइन पर मारुति फ्रॉन्क्स के मुकाबले कई हल्के फुल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं, और यह गाड़ी टोयोटा लोगो के साथ आएगी। इसमें फ्रॉन्क्स वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग, छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा शामिल हो सकते हैं। इस अपकमिंग कार में कई पावरट्रेन ऑप्शंस: 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/148 एनएम) दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें सीएनजी (77.5 पीएस/98.5 एनएम) का ऑप्शन भी दिया जा सकता है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इन दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जाएगी। 

2024 महिंद्रा एक्सयूवी300

लॉन्च डेट : कंफर्म होनी बाकी 

संभावित कीमत : 8.5 लाख रुपये

2024 Mahindra XUV300

महिंद्रा एक्सयूवी300 को लंबे समय से नए अपडेट की दरकार है। एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है जिसके चलते इसकी नई डिजाइन डिटेल्स जैसे नई एलईडी डीआरएल और हेडलाइट्स, नए अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट की जानकारी सामने आ चुकी है। सामने आई केबिन की तस्वीरों से अंदाजा लगा है कि इसमें एक्सयूवी400 की तरह ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले सेटअप दिया जा सकता है। सेगमेंट की प्रीमियम कारों हुंडई वेन्यू और किया सोनेट को कड़ी टक्कर देने के लिए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है। 2024 महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर एमपीएफआई (मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन), 1.2-लीटर टी-जीडीआई (गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने जारी रह सकते हैं।

नई मारुति स्विफ्ट 

लॉन्च डेट : कंफर्म होनी बाकी 

संभावित कीमत : 6 लाख रुपये

2024 Maruti Suzuki Swift

चौथी जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट जापान में लॉन्च हो चुकी है। इस न्यू जनरेशन हैचबैक की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन एकदम नई है, यह गाड़ी अब पहले से ज्यादा शार्प नजर आती है। इसमें नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन (82 पीएस/108 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। जापान में स्विफ्ट कार पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों वर्जन में उपलब्ध है और वहां इस गाड़ी के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन ऑप्शनल दी गई है। हालांकि, यह स्पेसिफिकेशंस भारतीय मॉडल के लिए अलग हो सकते हैं। नई स्विफ्ट कार में 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा, किया और होंडा कारों की कीमत में अप्रैल 2024 से होगा इजाफा

फोर्स गुरखा 5-डोर 

लॉन्च डेट : कंफर्म होनी बाकी

संभावित कीमत : 16 लाख रुपये

Force Gurkha 5-door

अप्रैल 2024 में फ़ोर्स गुरखा 5-डोर ऑफ-रोडर एसयूवी को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, अब हाल ही में सामने आए टीजर से संकेत मिले हैं कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च कर सकती है। यह मौजूदा गुरखा का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है, जिसमें अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे। इस गाड़ी की डिजाइन में भी कई हल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे। यह एसयूवी कार थ्री रो सीटिंग लेआउट में आएगी, इसमें सेकंड रो पर बेंच सीटें और तीसरी रो के पैसेंजर के लिए कैप्टेन सीटें दी जा सकती है। अनुमान है कि इसमें 3-डोर गुरखा वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी और ड्यूल फ्रंट एयरबैग शामिल हो सकते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/250 एनएम) दिया जा सकता है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है।

स्कोडा सुपर्ब

लॉन्च डेट : कंफर्म होनी बाकी 

संभावित कीमत : 40 लाख रुपये

Skoda Superb

भारत में सुपर्ब सेडान की बिक्री 2023 की पहली तिमाही में बंद कर दी गई थी, लेकिन अब कंपनी इसे फिर से वापस लाने की तैयारी कर रही है। भारत में इस गाड़ी को इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। इस सेडान कार में पहले केवल 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) का ऑप्शन दिया गया था जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता था। अनुमान है कि अपकमिंग स्कोडा सुपर्ब में पहले वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं, इसके अलावा कंपनी इसमें कई नए कंफर्ट फीचर्स भी दे सकती है जिससे यह एक अच्छी वैल्यू फॉर मनी कार साबित होगी।

टाटा अल्ट्रोज रेसर

लॉन्च डेट : कंफर्म होनी बाकी

संभावित कीमत : 10 लाख रुपये

2024 Tata Altroz Racer

हमें टाटा अल्ट्रोज़ रेसर की पहली झलक ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को मिली थी। यह स्टैंडर्ड अल्ट्रोज हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन है। हाल ही में अल्ट्रोज के अपडेटेड वर्जन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में भी डिस्प्ले किया गया था। इस अपकमिंग कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर और रिवर्स कैमरा दिया गया है। अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन में नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) दिया गया था जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया था, हालांकि इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी जाएगी।

फोक्सवैगन टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट

लॉन्च डेट : कंफर्म होनी बाकी

संभावित कीमत : 11.80 लाख रुपये

Volkswagen Taigun GT Plus Sport

हाल ही में आयोजित एक इवेंट के दौरान फोक्सवैगन ने टाइगन एसयूवी के नए स्पोर्टी वेरिएंट जीटी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन स्पोर्ट को शोकेस किया था। इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए थे। जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई थी। केबिन के अंदर इसमें रेड 'जीटी' बैजिंग, रेड ब्रेक कैलिपर्स और रेड हाइलाइट्स भी दिए गए थे। अनुमान है कि जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी की चॉइस मिल सकती है।

इन सभी कारों को भारत में अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। आप इनके अलावा यहां और कौनसे मॉडल को लॉन्च होते देखना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience