• English
  • Login / Register

टोयोटा, किया और होंडा कारों की कीमत में अप्रैल 2024 से होगा इजाफा

प्रकाशित: मार्च 29, 2024 03:51 pm । स्तुति

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने से कारों की कीमत बढ़ाने की बात कही जा रही है

Price hikes announced by carmakers for April 2024

नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाती है, अब अपकमिंग फाइनेंशियल ईयर 2024-25 को देखते हुए टोयोटा समेत कई कार कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। प्राइस में इजाफा करने के बारे में इन कंपनियों का क्या है कहना, जानेंगे आगे:

टोयोटा

टोयोटा ने घोषणा की है कि वह अपनी कारों के कुछ वेरिएंट्स की कीमतें लगभग एक प्रतिशत तक बढ़ाएगी। कंपनी का कहना है कि नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी। कारों की कीमतें बढ़ाने की वजह कंपनी ने इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई है।

Toyota Fortuner

टोयोटा के भारतीय लाइनअप में 10 से ज्यादा मॉडल्स मौजूद हैं जिनकी कीमतें 6.86 लाख रुपए से 2.10 करोड़ रुपए के बीच है।

किया

Kia Seltos

किया ने भी अपनी कारों की प्राइस बढ़ाने की बात कही है। कंपनी अपनी मास-मार्केट कार जैसे सोनेट, सेल्टोस और केरेंस की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। किया ने कारों की प्राइस बढ़ाने की वजह कमोडिटी प्राइस और इनपुट कॉस्ट में वृद्धि बताई है।

वर्तमान में किया की भारत में चार कारें (ईवी6 समेत) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनकी कीमतें 7.99 लाख रुपए से 65.95 लाख रुपए के बीच है।

होंडा

Honda Elevate

होंडा ने फिलहाल इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि वह अपनी कारों की कितनी कीमत बढ़ाएगी, लेकिन सामने आई रिपोर्ट से यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि कंपनी जल्द ही अपनी कारों की प्राइस बढ़ाएगी। कंपनी की भारतीय बाजार में मौजूद तीनों कारों अमेज़, सिटी (सिटी हाइब्रिड) और एलिवेट की कीमतें बढ़ाई जाएंगी।

होंडा के मौजूदा लाइनअप की प्राइस रेंज 7.16 लाख रुपए से 20.39 लाख रुपए के बीच है।

मारुति, हुंडई, टाटा और महिंद्रा ने फिलहाल कीमतें बढ़ाने को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है यह कंपनियां जल्द अपनी कारों की प्राइस बढ़ाएंगी।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience