नई किया सेल्टोस में मिलेंगे यह पांच नए अपडेट, आप भी डालिए एक नज़र
नई किया सेल्टोस कॉम्पेक्ट एसयूवी को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा
नई किया सेल्टोस को भारत में जल्द लॉन्च किया जाने वाला है, इस एसयूवी कार को चार साल बाद बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर डिज़ाइन की तस्वीरें हाल ही में लीक हुई थी और अब तक सामने आई तस्वीरों में इसके इंटीरियर की झलक भी देखने को मिल चुकी है।
जब किया ने सेल्टोस एसयूवी के साथ 2019 में भारत में एंट्री ली थी तब यह सेगमेंट की सबसे फीचर लोडेड कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में से एक थी। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है जिसके चलते कई दूसरी कारें इससे आगे निकल गई हैं, ऐसे में अब कंपनी ने इसे नया फेसलिफ्ट अपडेट देने का फैसला किया है। फेसलिफ्ट सेल्टोस में क्या कुछ नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे इसके बारे में हम जानेंगे आगे:
पैनोरमिक सनरूफ
नई सेल्टोस कार में पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया जाएगा। सेल्टोस के मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर और टोयोटा हाइराइडर में यह फीचर पहले से मिलता है। यह फीचर इस गाड़ी के केबिन को ज्यादा प्रीमियम दिखाएगा और इसे हवादार भी बनाएगा।
सेफ्टी के लिए एडीएएस
नई सेल्टोस में एडवांस एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिससे यह गाड़ी अब ज्यादा सुरक्षित कहलाएगी। इसमें रडार-बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, यह सेगमेंट की पहली कार नहीं होगी जिसमें यह सभी फीचर्स मिलेंगे, लेकिन यह नया अपडेट इसे मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देने में जरूर मदद करेगा।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
मौजूदा सेल्टोस में ट्विन पॉड एनालॉग कंसोल मिलता है, जबकि फेसलिफ्ट सेल्टोस में ज्यादा मॉडर्न डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इस अपकमिंग कार में इंस्ट्रूमेंट पैनल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले मिलेगा।
नई डिजाइन का केबिन
सेल्टोस कार का केबिन डिज़ाइन के मामले में थोड़ा पुराना हो गया था, ऐसे में अब कंपनी ने इसे अपडेट करने का फैसला लिया है। अपकमिंग सेल्टोस कार में नए डिज़ाइन के इंटीरियर के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट, नए एसी वेंट्स, ज्यादा प्रीमियम क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और नई डिज़ाइन की सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। ऐसे में अब सेल्टोस सेगमेंट की सबसे ज्यादा मॉडर्न एसयूवी कार साबित होगी।
नई सेल्टोस के एक्सटीरियर पर भी कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे जिसके चलते यह गाड़ी पहले से शार्प और फ्रेश नज़र आएगी।
परफॉर्मेंस अपग्रेड
लॉन्च होने के दौरान सेल्टोस अपने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) के साथ सबसे पावरफुल कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में एक थी। लेकिन, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन के लॉन्च होने से सेल्टोस ने यह टाइटल खो दिया था। मगर, अब फेसलिफ्ट सेल्टोस फिर से यह टाइटल वापस अपने नाम कर लेगी क्योंकि इसमें केरेंस वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) दिया जाएगा। इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) के साथ आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाएगा।