महिंद्रा थार रॉक्स: टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी डेट का हुआ ऐलान
थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी, जबकि बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी
-
ग्राहकों को थार एसयूवी की डिलीवरी दशहरा 2024 से मिलेगी।
-
महिंद्रा ने थार रॉक्स को दो वेरिएंट्सः एमएक्स और एएक्स में पेश किया है।
-
एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ऑल एलईडी लाइटिंग और 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल है।
-
केबिन में ड्यूल-टोन थीम के साथ सॉफ्ट टच मैटेरियल, और व्हाइट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
-
इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और एडीएएस जैसे फीचर मिलते हैं।
-
यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
-
इसकी शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।
2024 की सबसे चर्चित महिंद्रा थार 5 डोर भारत में लॉन्च हो गई है, इसे महिंद्रा थार रॉक्स नाम से उतारा गया है, और इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग, डिलीवरी और टेस्ट ड्राइव शुरू होने की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है।
टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी
महिंद्रा थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी। इस एसयूवी की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी, वहीं ग्राहकों को कार की डिलीवरी दशहरा 2024 से मिलेगी।
महिंद्रा थार रॉक्स वेरिएंट्स
महिंद्रा थार रॉक्स को दो वेरिएंट्सः एमएक्स और एएक्स में पेश किया गया है, जिनके कई सब-वेरिएंट्स उपलब्ध हैः
-
एमएक्स - एमएक्स1, एमएक्स3, और एमएक्स5
-
एएक्सः एएक्स3एल, एएक्स5एल, और एएक्स7एल
महिंद्रा ने थार रॉक्स में 6-स्लेट ग्रिल, सी-शेप एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, और एलईडी टेल लाइट दी है। इस एसयूवी कार में 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और चंकी बंपर दिए गए हैं। यह कुल 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, और इन सभी के साथ ब्लैक रूफ स्टैंडर्ड दी गई है।
यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स फोटो गैलरी
फीचर और सेफ्टी
थार रॉक्स में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलवा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और 9-स्पीकर हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए महिंद्रा ने बड़ी थार गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और हिल असेंट व डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए हैं। इस एसयूवी कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
थार रॉक्स पेट्रोल और डीजल दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
इंजन ऑप्शन |
2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
2.2 लीटर डीजल |
पावर |
162 पीएस (मैनुअल)/177 पीएस (ऑटोमैटिक) |
152 पीएस (मैनुअल)/ 175 पीएस (ऑटोमैटिक) |
टॉर्क |
330 एनएम (मैनुअल)/380 एनएम (ऑटोमैटिक) |
330 एनएम (मैनुअल)/ 370 एनएम (ऑटोमैटिक |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
4-व्हील-ड्राइव, रियर-व्हील-ड्राइव |
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। महिंद्रा ने अभी तक थार रॉक्स के 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा से है, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी और 3-डोर महिन्द्रा थार से बड़े और प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस
महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें
Booking procedures , how much money,afterwards waiting period