• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स में मिलेंगे किन कलर के ऑप्शंस जानिए यहां

संशोधित: अगस्त 16, 2024 01:16 pm | भानु | महिंद्रा थार रॉक्स

  • 432 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Thar Roxx Colour Options Detailed

5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये रखी गई है। ये एसयूवी 7 कलर्स में उपलब्ध रहेगी जिनके साथ ब्लैक कलर की रूफ मिलेगी। कौनसे हैं ये कलर ऑप्शंस? इस बारे मेे जानिए आगे:

कलर ऑप्शंस

टैंगो रेड

Mahindra Thar Roxx Red Colour

एवरेस्ट व्हाइट

Mahindra Thar Roxx White Colour

फॉरेस्ट ग्रीन

Mahindra Thar Roxx Green Colour

बैटलशिप ग्रे

Mahindra Thar Roxx Grey Colour

बर्न्ट सिएना

Mahindra Thar Roxx Bronze Colour

नेब्यूला ब्लू

Mahindra Thar Roxx Blue Colour

स्टैल्थ ब्लैक 

फीचर्स और सेफ्टी

Mahindra Thar Roxx Black colour

वेरिएंट अनुसार कलर ऑप्शंस

कलर ऑपशंस

एमएक्स1

एमएक्स3

एमएक्स5

एएक्स3L

एएक्स5L

एएक्स7L

स्टैल्थ ब्लैक​

✔️

✔️

✔️

✔️

✔️

✔️

टैंगो रेड

✔️

✔️

✔️

✔️

✔️

✔️

एवरेस्ट व्हाइट

✔️

✔️

 

✔️

✔️

✔️

बैटलशिप ग्रे

❌

❌

✔️

✔️

✔️

✔️

बर्न्ट सिएना

❌

❌

✔️

✔️

✔️

✔️

फॉरेस्ट ग्रीन

❌

❌

✔️

✔️

✔️

✔️

नेब्यूला ब्लू

❌

❌

✔️

✔️

✔️

✔️

थार रॉक्स के बेस वेरिएंट एमएक्स1 और एमएक्स3 में स्टैल्थ ब्लैक,टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं। जबकि इसके बाकी अन्य वेरिएंट्स में सभी 7 कलर्स की चॉइस दी गई है। 

फीचर्स और सेफ्टी

थार रॉक्स में काफी सारे कंफर्ट फीचर्स दिए गए है। इसमें 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इसी साइज की टचस्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ और रियर वेंट के साथ एक ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इनके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ की लेस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा सेटअप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। थार रॉक्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा थार रॉक्स में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

इंजन ऑप्शन

2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

2.2 लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (मैनुअल)/177 पीएस (ऑटोमैटिक)

152 पीएस (मैनुअल)/ 175 पीएस (ऑटोमैटिक)

टॉर्क

330 एनएम (मैनुअल)/380 एनएम (ऑटोमैटिक)

330 एनएम (मैनुअल)/  370 एनएम (ऑटोमैटिक

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

4-व्हील-ड्राइव, रियर-व्हील-ड्राइव

थार रॉक्स में डीजल मॉडल में रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस दिए गए हैं जबकि पेट्रोल मॉडल में केवल रियर व्हील ड्राइव सेटअप ही दिया गया है। 

कीमत और मुकाबला

महिंंद्रा थार रॉक्स की शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है जो कि इसका रियर व्हील ड्राइव पेट्रोल वेरिएंट है। इसके रियर व्हील डाइव डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। इसके और भी वेरिएंट की कीमत अभी सामने आने बाकी है। महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा से है। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

was this article helpful ?

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience