• English
  • Login / Register

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स नए कलर में आई नजर, 15 अगस्त को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 12, 2024 06:48 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा थार रॉक्स में 3-डोर थार वाले इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जा सकते हैं

5 Door Mahindra Thar Roxx In White Colour

  • महिंद्रा थार रॉक्स 15 अगस्त को लॉन्च होगी।

  • इसे व्हाइट और ब्लैक कलर शेड में दिखाया गया है।

  • एक्सटीरियर एलिमेंट्स में नई 6-स्लेट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, और सी-शेप एलईडी डीआरएल शामिल है।

  • इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।

  • इसे 3-डोर थार वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

  • इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा थार रॉक्स भारत में 15 अगस्त को लॉन्च होगी, और कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस एसयूवी कार के टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं। अब नए टीजर में 5-डोर थार दो कलर ऑप्शनः व्हाइट और ब्लैक में दिखी है। यहां देखिए बड़ी थार में क्या कुछ मिलेगा खासः

क्या आया नजर?

फोटो में थार रॉक्स व्हाइट कलर में काफी अग्रेसिव नजर आ रही है। इसमें अलग डिजाइन वाली 6-स्लेट ग्रिल और सी-शेप एलईडी डीआरएल दी गई है। इसके फ्रंट बंपर पर ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे फिनिश दी गई है, जो इसके एक्सटीरियर को कॉम्प्लिमेंट दे रही है। इसके अलावा बंपर पर फॉग लैंप्स और टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं जो थार 3-डोर मॉडल जैसे हैं।

5 Door Mahindra Thar Roxx In Black Colour

साइड में इसमें स्कवायर ऑफ व्हील आर्क नजर आ रहे हैं जो इसे रग्ड लुक दे रहे हैं। इसमें साइड में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और पैसेंजर कंफर्ट के लिए साइड स्टेपर दिए गए हैं। कार के डोर हैंडल्स ब्लैक कलर में है, और सी-पिलर पर रियर डोर हैंडल्स को पोजिशन किया गया है।

इसके अलावा क्वाटर ग्लास के नीचे और पीछे वाले व्हील के ऊपर ‘4x4’ बैजिंग भी नजर आएगी। महिंद्रा थार रॉक्स में पीछे की तरफ टेल माउंटेड स्पेयर व्हील और एलईडी टेललाइट दी गई है।

अब तक इन फीचर से उठा पर्दा

Mahindra Thar Roxx Touchscreen Infotainment System

अब तक सामने आए टीजर के अनुसार महिंद्रा थार रॉक्स में बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (दोनों शायद 10.25-इंच यूनिट), ऑटोमैटिक एसी, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।

इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलवा इसमें लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिल सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

संभावित इंजन ऑप्शन

Mahindra Thar Roxx Front

थार रॉक्स में मौजूदा 3-डोर थार वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है, हालांकि बड़ी थार में इन इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। महिन्द्रा थार रॉक्स को रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
G
geetha dharmaraj
Aug 13, 2024, 8:23:11 PM

How many passengers can Thar ROXX accommodate

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    B
    buddha dhan chakma
    Aug 12, 2024, 9:40:17 PM

    I'm just eagerly waiting for this 5-door Mahindra Thar.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience