5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स का मिड वेरिएंट कैमरे में हुआ कैद, बड़ी टचस्क्रीन और रेगुलर सनरूफ मिलना हुआ कंफर्म
लीक हुए मॉडल में व्हाइट और ब्लैक ड्यूल-टोन इंटीरियर, और सेकंड रो में बेंच सीट दी गई है
-
फोटो में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मैनुअल सिंगल-जोन एसी, और एडीएएस कैमरा नजर आया है।
-
टॉप मॉडल में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, और पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं।
-
इसमें एलईडी हेडलाइट, बंपर पर सिल्वर कॉन्ट्रास्ट एलिमेंट्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और एलईडी टेल लाइट दी जाएगी।
-
इसे मौजूदा थार वाले 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में पेश किया जा सकता है।
-
इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
महिंद्रा थार रॉक्स भारत में 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। हाल ही में जारी हुए टीजर से कंपनी ने कंफर्म किया है थार रॉक्स में थार का आइकॉनिक शेप बरकरार रहेगा, हालांकि थार 3-डोर मॉडल के मुकाबले इसका केबिन ज्यादा प्रीमियम होगा। अब बड़ी थार के मिड वेरिएंट के केबिन का एक वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है। यहां हम तस्वीरों के जरिए इसकी कौनसी जानकारी आई है सामनेः
क्या आया नजर?
शुरुआत करते हैं कार के डैशबोर्ड से.. इसका डैशबोर्ड 3-डोर थार जैसा ही है, हालांकि इसमें आकर्षक व्हाइट और ब्लैक थीम दी गई है। इसकी ड्राइवर डिस्प्ले एक सेमी-डिजिटल यूनिट है जिसमें एनालॉग, स्पीडोमीटर, और टेकोमीटर की जानकारी डिस्प्ले होती है। मौजूदा 3-डोर थार की तरह इसमें बीच में मल्टी-इंर्फोमेशन डिस्प्ले (एचआईडी) भी दी गई है। इसका स्टीयरिंग व्हील महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसा है।
डैशबोर्ड पर एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो शायद एक्सयूवी400 ईवी की तरह 10.25-इंच यूनिट हो सकती है। इसके अलावा इसमें 3-डोर थार की तरह ही मैनुअल एसी कंट्रोल्स दिए गए हैं। फोटो में फ्रंट विंडशिल्ड पर एक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) कैमरा भी दिखा है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स का नया टीजर हुआ जारी, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
गौर करने वाली बात ये है कि कैमरे में कैद हुए मॉडल में सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है, जबकि कुछ समय पहले महिंद्रा ने टीजर के जरिए टॉप मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की बात कंफर्म की थी। इसकी सीटें मौजूदा थार गाड़ी जैसी ही है, लेकिन इसमें केबिन थीम को मैच करती व्हाइट अपहोल्स्ट्री दी गई है। ड्राइवर और पैसेंजर के लिए दो सेपरेट आर्मरेस्ट भी इसमें दिए गए हैं।
सबसे बड़ा बदलाव इसके व्हीलबेस में हुआ है, इसका व्हीलबस मौजूदा 3-डोर थार से बड़ा है जिससे इसकी सेकंड रो में ज्यादा स्पेस मिलेगा। इसमें पीछे की तरफ बेंच सीट दी गई है जिन पर तीन पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। सीट पर साइड में आईएसओफिकस चाइल्ड सीट माउंट, फोल्डआउट सेंटर आर्मरेस्ट, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, और सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है। इसके अलावा फोटो में 4 रूफ माउंटेड स्पीकर भी देखे जा सकते हैं। इसका बूट स्पेस मौजूदा 3-डोर थार से बड़ा लग रहा है।
महिंद्रा थार टॉप मॉडल संभावित फीचर और सेफ्टी
थार रॉक्स टॉप मॉडल में 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एसी, पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन के साथ की-लेस एंट्री, और 360 डिग्री कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च होंगी ये 8 नई कार, देखिए पूरी लिस्ट
संभावित इंजन और ट्रांसमिशन
थार रॉक्स में 3-डोर मॉडल वाले 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जा सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसे रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस