भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च होंगी ये 8 नई कार, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जुलाई 31, 2024 12:05 pm । सोनू । टाटा कर्व ईवी
- 326 Views
- Write a कमेंट
सबसे चर्चित महिंद्रा थार रॉक्स के अलावा अगस्त में दो एसयूवी-कूपे, कुछ लग्जरी और परफॉर्मेंस कार भी लॉन्च होगी
साल 2024 आधा बीत चुका है और इस दौरान भारत में कई नई कार लॉन्च हुई। हालांकि इस साल के आने वाले महीनों में भी कुछ नई गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी। अगस्त 2024 में कई कार पेश की जाएंगी जिनमें से कुछ तो इस साल के सबसे बड़े लॉन्च में से एक होगी। अगस्त में महिंद्रा थार रॉक्स से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी और परफॉर्मेंस कारों तक को पेश किया जाएगा। यहां हमनें भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च होने जा रही 8 नई कार की लिस्ट तैयार की है जिस पर आप भी डालिए एक नजरः
2024 निसान एक्स-ट्रेल
संभावित लॉन्चः 1 अगस्त
संभावित प्राइसः 40 लाख रुपये से शुरू
चौथी जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल अगस्त में लॉन्च होने वाली पहली कार हो सकती है। यह भारत में एक दशक बाद फिर से वापसी कर रही है, और यहां पर इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। एक्स-ट्रेल में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 163 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसमें 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और 7 एयरबैग जैसे फीचर मिलेंगे।
टाटा कर्व ईवी
लॉन्चः 7 अगस्त
संभावित प्राइसः 20 लाख रुपये से शुरू
हाल ही में टाटा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे के एक्सटीरियर से पर्दा उठाया है और कंपनी इसके इंटीरियर का टीजर भी जारी कर चुकी है। हालांकि टाटा कर्व ईवी की अभी भी कई जानकारी सामने आना बाकी है। यह टाटा के एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका बैटरी पैक नेक्सन ईवी लॉन्ग-रेंज से भी बड़ा होगा और फुल चार्ज में इसकी रेंज 500 किलामीटर तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी के एक्सटीरियर से उठा पर्दा
इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं।
मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 कूपे
लॉन्चः 8 अगस्त
संभावित प्राइसः 65 लाख रुपये
मर्सिडीज-बेंज अगस्त में दो कार लॉन्च करेगी जिनमें एक सेकंड जनरेशन मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 कूपे होगी, जो जीएलसी लाइनअप का टॉप मॉडल होगा। इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 421 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। जीएलसी 43 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 4.8 सेकंड लगेंगे।
मर्सिडीज-बेंज सीएलई केब्रियोलेट
लॉन्चः 8 अगस्त
संभावित प्राइसः 1 करोड़ रुपये
मर्सिडीज की दूसरी कार सीएलई केब्रियोलेट होगी। हालांकि इसके भारत आने वाले मॉडल के पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, वहीं इसके अंतरराष्ट्रीय वर्जन में कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 2-लीटर डीजल, और 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाले मॉडल में 204 पीएस या 258 पीएस 2-लीटर र्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई
लॉन्चः 9 अगस्त
संभावित प्राइसः 4.5 करोड़ रुपये से शुरू
लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई कंपनी की पहली प्लग-इन हाइब्रिड स्पोर्ट्स एसयूवी कार है और भारत में इसे अगस्त 2024 में उतारा जाएगा। इस परफॉर्मेंस एसयूवी में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के लिए इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जिसे 25.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होगी। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 800 पीएस और 950 एनएम होगा।
इसका केबिन लैम्बॉर्गिनी रेव्यूल्टो से इंस्पायर्ड होगा और डैशबोर्ड में कुछ बदलाव नजर आएंगे। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, कई एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, और ड्राइवर असिस्टेंस जैसे फीचर मिलेंगे।
सिट्रोएन बसाल्ट
संभावित लॉन्चः अगस्त की शुरूआत में
संभावित प्राइसः 10 लाख रुपये से शुरू
भारत में अगस्त में सिट्रोएन बसाल्ट के रूप में दूसरी एसयूवी-कूपे कार लॉन्च होगी। यह भारत में सिट्रोएन की पांचवी कार होगी और इसमें सी3 हैचबैक व सी3 एयरक्रॉस एसयूवी वाला 1.2-लीर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 पीएस/205 एनएम) दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसाल्ट की ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू, अगस्त की शुरुआत में हो सकती है लॉन्च
इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स
लॉन्चः 15 अगस्त
संभावित प्राइसः 13 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा थार रॉक्स सबसे चर्चित अपकमिंग कारों में से एक है और इसे भी अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उतारा जाएगा। बड़ी थार में 3-डोर मॉडल वाले 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है, हालांकि इन इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इसे रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलना हुआ कंफर्म, नए टीजर में दिखी इस फीचर की झलक
महिंद्रा इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (शायद 10.25-इंच), डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दे सकती है।
एमजी क्लाउड ईवी
संभावित लॉन्चः अगस्त के आखिर तक
संभावित कीमतः 20 लाख रुपये से शुरू
एमजी मोटर भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार उतारने की योजना बना रही है, और यह एक क्रॉसओवर होगी। एमजी क्लाउड ईवी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वुलिंग क्लाउड ईवी नाम से उपलब्ध है, इसमें 50.6 केडब्लयूएच बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, और इसकी फुल चार्ज में सीएलटीसी सर्टिफाइड रेंज 460 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें: 2024 एमजी क्लाउड ईवी का पहला टीजर हुआ जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च
इसमें 15.6-इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडीएएस भी दिया जा सकता है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं।
आपको इन अपकमिंग कार में से कौनसी ज्यादा पसंद है? हमें कमेंट में बताएं।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
0 out ऑफ 0 found this helpful