2024 एमजी क्लाउड ईवी का पहला टीजर हुआ जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 26, 2024 07:12 pm । भानु । एमजी विंडसर ईवी
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
एमजी क्लाउड ईवी भारत में लॉन्च होने वाली एक ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार होगी जिसका पहली बार टीजर सामने आया है। ये वुलिंग ब्रांड के बैनर तले ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। टाटा नेक्सन के मुकाबले में लॉन्च होने वाली इस कार के पहले टीजर में क्या कुछ नजर आया खास? ये आप जानिए आगे:
क्या दिखा टीजर में?
एमजी ने इस वीडियो में क्लाउड ईवी को तो नहीं दिखाया है मगर इसके पहले टीजर में एक्सटीरियर डिजाइन से जुड़ी कुछ चीजें पता चली है। इसके फ्रंट में ग्लोबल मॉडल की तरह दोनों तरफ हेडलाइट के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दिए गए हैं और डीआरएल के नीचे एमजी का लोगो नजर आ रहा है।
इस टीजर में एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स भी दिखाई दे रहे हैं जो इसके इंटरनेशनल मॉडल में भी दिए गए हैं और इनके बीच में एमजी का लोगो दिया गया है।
इसके अलावा इसमें 2 स्पोक,फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ भी दी जाएगी।
इसके केबिन में ग्लोबल मॉडल की तरह ब्रॉन्ज इंसर्ट्स के साथ ब्लैक केबिन थीम दी जाएगी और इसमें ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री भी नजर आ सकती है। इसके इंटरनेशनल वर्जन में 15.6 इंच का फ्री फ्लोटिंग टाइप इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन डिर्पाचर वार्निंग, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
संभावित पावरट्रेन और चार्जिंग
क्लाउड ईवी के इंडोनेशियन वर्जन में दिए गए बैटरी पैक का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
|
बैटरी कैपेसिटी |
50.6 केडब्ल्यूएच |
मोटर्स की संख्या |
1 |
पावर |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
क्लेम्ड रेंज (सीएलटीसी) |
460 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
सीएलटीसी:चाइना लाइट व्हीकल टेस्ट साइकिल
हालांकि भारतीय वर्जन की रेंज एआरएआई स्टैंडर्ड के अनुसार अलग हो सकती है। यह डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी करीब 30 मिनट में 30 से 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। वहीं होम एसी चार्जर से इसकी बैटरी को 20 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगते हैं।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
एमजी क्लाउड ईवी की कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से प्रीमियम जबकि एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।