सिट्रोएन सी3 का 3 रो वर्जन फिर कैमरे में हुआ कैद, इसबार इंटीरियर की दिखी झलक
सिट्रोएन अपनी सी3 कार के 3 रो वर्जन के साथ भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। हाल ही में यूरोप से सामने आई तस्वीरों के बाद ये एसयूवी भारत में स्पॉट हुई है जिसके जरिए इसके इंटीरियर की झलक देखने को मिली है।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की फोटो को देखें तो मौजूदा सी3 के मुकाबले इसके डैशबोर्ड के लेआउट को हल्का सा बदला गया है। सेंट्रल एसी वेंट्स के साथ टचस्क्रीन को डैशबोर्ड के नीचे पोजिशन किया गया है और उसके नीचे क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। यहां तक कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की हाउसिंग भी सिट्रोएन सी3 हैचबैक जैसी ही है। ये एक 7 सीटर कार होगी और इसमें रेनो ट्राइबर की तरह थर्ड रो पर रिमूवेबल सीट्स दी जाएंगी।
इस 3 रो एसयूवी में कई फीचर्स सी3 से लिए जाएंगे और साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल,ऑटो एसी, रियर वायपर और वॉशर और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कंपनी इस 3 रो एसयूवी कार में भी हैचबैक वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ये इंजन 3 तरह की पावर ट्यूनिंग के साथ उपलब्ध है और भारत में लॉन्च की जाने वाली इस एसयूवी मेंं इसका 130 पीएस पावरफुल वर्जन पेश किया जा सकता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जा सकती है।
2023 के आखिर तक ये 3 रो एसयूवी यहां लॉन्च की जा सकती है। कंपनी इसकी कीमत हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक के बराबर रख सकती है जो कि 9 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस