• English
  • Login / Register

2024 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के बारे में 3 चीजें जानिए यहां

प्रकाशित: मई 31, 2024 01:55 pm । भानुबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

2024 BMW 3 Series: 3 Things To Know

इंटरनेशनल मार्केट में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को मॉडल ईयर अपडेट दे दिया गया है और ये सभी बदलाव इसके इंडियन वर्जन में भी नजर आ सकते हैं। डिजाइन और फीचर्स के मोर्चे पर नई 3 सीरीज में काफी कम बदलाव हुए हैं और मेन फोकस हाइब्रिड पावरट्रेन पर रखा गया है जिसके इंडियन वर्जन में नजर आने के चांस कम है। 3 सीरीज में क्या कुछ हुआ है अपडेट जानिए आगे:

डिजाइन में थोड़ा बहुत हुआ है बदलाव

2024 BMW 3 Series Front

इसके फ्रंट प्रोफाइल पर बारीकी से गौर करें तो आपको लेटेस्ट 3 सीरीज में कोई डिजाइन चेंज नजर नहीं आएगा। इसमें पहले जैसा ही बंपर,एयर वेंट्स,बोनट और लाइट सेटअप दिया गया है। मगर इस अपडेट के बाद इसमें दो नए कलर के ऑप्शंस: आ​र्कटिक रेस ब्लू मैटेलिक और फायर रेड मैटेलिक शामिल किए गए हैं। 

2024 BMW 3 Series Side

नई 3 सीरीज के साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दे दिए गए हैं जिनका साइज 19 इंच है और इनमें ब्लैक एवं ड्युअल टोन शेड के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

केबिन

2024 BMW 3 Series Cabin

इंटीरियर की बात करें तो यहां इसके डिजाइन में हल्के फुल्के बदलाव हुए हैं। जहां इसका ओवरऑल लेआउट तो पहले जैसा ही है मगर कंपनी ने एसी वेंट्स को दोबारा से डिजाइन किया है और इसमें डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर एलिमेंट्स का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें अब नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दे दिया गया है। 

इसकी फीचर लिस्ट भी पहले के समान ही है मगर बीएमडब्ल्यू ने इसमें दिए गए 14.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट किया है। बाकी इसमें पहले के समान 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन में हुआ इंप्ररूवमेंट

2024 BMW 3 Series Gear Selector

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं मगर इसके प्लग इन हाइब्रिड वर्जन मेंं सबसे बड़ा बदलाव हुआहै। इसके प्लग इन हाइब्रिड वेरिएंट्स में 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 19.5 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और बड़े बैटरी पैक वाले इस सेटअप की अब प्योर ईवी रेंज 101 किलोमीटर तक हो गई है।

यह भी पढ़ें:नई ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट से उठा पर्दा, भारत में 2025 तक लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 

हालांकि ये पावरट्रेन इसके इंडियन वर्जन में नहीं दिया जाएगा और इसके इंडियन मॉडल में पहले की तरह समान इंजन ऑप्शंस मिलेंगे जिनमें 190 पीएस पावरफुल 2 लीटर डीजल,258 पीएस पावरफुल 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप से लैस 374 पीएस पावरफुल 3 लीटर इन लाइन 6 पेट्रोल इंजन शामिल है। इन सभी इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 46.90 लाख रुपये

2024 BMW 3 Series

अपडेटेड बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज भारत में आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है जिसकी कीमत मौजूदा कीमत से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान मेंं बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कार की कीमत 60.60 लाख रुपये से लेकर 72.90 लाख रुपये एक्सशोरूम है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का मुकाबला मर्सिडीज बेंज सी-क्लास और ऑडी ए4 से है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience