Login or Register for best CarDekho experience
Login
Language

2025 टाटा अल्ट्रोज से उठा पर्दा, 21 मई को हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: मई 12, 2025 07:14 pm । सोनू
188 Views

टाटा अल्ट्रोज न्यू मॉडल पांच वेरिएंट और कलर ऑप्शन में मिलेगी

  • 2025 अल्ट्रोज पांच वेरिएंट: स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड एस और अकंप्लिश्ड प्लस एस में मिलेगी।

  • नए डिजाइन एलिमेंट्स में फ्लश-टाइप डोर हैंडल, नए अलॉय व्हील, नए बंपर और ट्विन-पोड एलईडी हेडलाइट दी गई है।

  • यह पांच कलर: प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू, एंबर ग्लो, डून ग्लो और प्रीस्टिन व्हाइट में मिलेगी।

  • टॉप फीचर में दो 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है।

  • इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

2025 टाटा अल्ट्रोज से आधिकारिक तौर पर पर्दा उठ गया है और इसे भारत में 21 मई 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। यह अल्ट्रोज कार को पहला बड़ा अपडेट मिल रहा है और इसके एक्सटीरियर व केबिन डिजाइन में कई अहम बदलाव किए गए हैं। इसे पांच वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। टाटा अल्ट्रोज न्यू मॉडल में कुछ नए फीचर भी दिए गए हैं। यहां देखिए टाटा अल्ट्रोज 2025 मॉडल में क्या कुछ खास मिलेगा:

डिजाइन

2025 टाटा अल्ट्रोज में कुछ जरूरी डिजाइन बदलाव किए गए हैं। इसमें पांच कलर ऑप्शन: प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू, डून ग्लो, एंबर ग्लो और प्रीस्टिन व्हाइट दिए गए हैं।

इसमें आगे की तरफ नई ग्रिल और डीआरएल के साथ नई ट्विन-पोड प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है। बंपर को भी स्पोर्टी लुक देने के लिए फिर से डिजाइन किया गया है और इसमें एक बड़ा एयर इनटेक और नए एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

अब अल्टरोज कार में नई डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें नए फ्लश-टाइप डोर हैंडल के साथ आगे वाले डोर के लिए इल्लुमिनेशन दिया गया है जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार मिलने जा रहा है। प्री-फेसलिफ्ट अल्टरोज की तरह नए मॉडल में भी 360 डिग्री ओपनिंग डोर मिलना जारी रहेंगे, जिससे कार में प्रवेश करना और बाहर निकलना काफी आसान हो जाता है।

पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स और एक नया बंपर दिया गया है, जबकि रिवर्स लाइट को नंबर प्लेट के नीचे पोजिशन किया गया है।

केबिन, फीचर और सेफ्टी

टाटा अल्ट्रोज 2025 मॉडल में नई केबिन थीम के साथ बैज अपहोल्स्ट्री दी गई है। डैशबोर्ड पर कुछ अपडेट के साथ एक इल्लुमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील, ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक और व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी। एसी फंक्शन के लिए अब टच बेस्ड कंट्रोल दिए गए हैं और ऑटोमैटिक वेरिएंट में अपडेटेड गियर लिवर भी दिया गया है।

न्यू टाटा अल्ट्रोज की फीचर लिस्ट में दो 10.25-इंच डिस्प्ले शामिल है जिनमें एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। अन्य कंफर्म फीचर में रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, सिंगल-पैन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एयर प्यूरीफायर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन

टाटा अल्ट्रोज न्यू मॉडल में पहले वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी रहेंगे, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (अल्ट्रोज रेसर)

1.5-लीटर डीजल

1.2-लीटर सीएनजी

पावर

88 पीएस

120 पीएस

90 पीएस

73.5 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

170 एनएम

200 एनएम

103 एनएम

गियरबॉक्स*

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2025 टाटा अल्ट्रोज की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है, जिसकी कीमत 6.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा।

Share via

टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

V
vishal
May 16, 2025, 5:23:48 PM

Price tata altroz 2025 modle

S
subbu
May 13, 2025, 9:50:54 AM

Level 2 ADAS would have given to boost the sales

I
ishwarlal sharma
May 12, 2025, 6:21:15 PM

Interior seat comfort and dicky boot capacity? Dual mode of CNG/ & petrol ? not given l

*नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.21 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.6.89 - 11.49 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
*नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस