2024 निसान मैग्नाइट vs टाटा नेक्सन: कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2024 02:31 pm । सोनू । निसान मैग्नाइट
- 1K Views
- Write a कमेंट
टाटा नेक्सन में पावरफुल इंजन के अलावा निसान मैग्नाइट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर दिए गए हैं
हाल ही में निसान मैग्नाइट का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया गया है। इसे कुछ डिजाइन अपडेट और नए फीचर के साथ उतारा गया है। मैग्नाइट एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसका मुकाबला टाटा नेक्सन से है, जो इससे ज्यादा प्रीमियम है। यहां हमनें स्पेसिफिकेशन और फीचर के मोर्चे पर निसान मैग्नाइट और टाटा नेक्सन कार का कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:
साइज
2024 निसान मैग्नाइट |
टाटा नेक्सन |
अंतर |
|
लंबाई |
3994 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
- 1 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1758 मिलीमीटर |
1804 मिलीमीटर |
- 46 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1572 मिलीमीटर |
1620 मिलीमीटर |
- 48 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2500 मिलीमीटर |
2498 मिलीमीटर |
+ 2 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लियरेंस |
205 मिलीमीटर |
208 मिलीमीटर |
- 3 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
336 लीटर |
382 लीटर |
- 46 लीटर |
-
दोनों एसयूवी की लंबाई करीब एक समान है, हालांकि नेक्सन मैग्नाइट से क्रमश: 46 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 48 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।
-
मैग्नाइट और नेक्सन दोनों के व्हीलबेस का साइज काफी करीब है, हालांकि यहां छोटे से मार्जन के साथ मैग्नाइट आगे है।
-
नेक्सन में मैग्नाइट की तुलना में एक्सट्रा ग्राउंड क्लियरेंस और 46 लीटर एडिशनल बूट स्पेस मिलता है।
इंजन और गियरबॉक्स
स्पेसिफिकेशन |
2024 निसान मैग्नाइट |
टाटा नेक्सन |
|||
इंजन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीएनजी |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
120 पीएस |
100 पीएस |
115 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम (एमटी)/ 152 एनएम (सीवीटी) |
170 एनएम |
170 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी, सीवीटी |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
-
निसान मैग्नाइट में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। वहीं नेक्सन में एक टर्बो-पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल सीएनजी, और डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।
-
दोनों एसयूवी के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स की परफॉर्मेंस का कंपेरिजन करें तो नेक्सन 20 पीएस ज्यादा पावर और 18 एनएम का ज्यादा टॉर्क देती है।
-
मैग्नाइट कार में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, वहीं नेक्सन टर्बो-पेट्रोल में 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, और 7-स्पीड डीसीटी का विकल्प दिया गया है।
-
मैग्नाइट के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वर्जन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है।
-
नेक्सन डीजल के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है।
-
नेक्सन में टर्बो-पेट्रोल सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट मैग्नाइट टर्बो-पेट्रोल के करीब है।
यह भी पढ़ें: 2024 निसान मैग्नाइट में हुंडई एक्सटर के मुकाबले मिलता है इन 6 फीचर का एडवांटेज
फीचर
फीचर |
2024 निसान मैग्नाइट |
टाटा नेक्सन |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
-
मैग्नाइट और नेक्सन दोनों फीचर लोडेड हैं, हालांकि इनमें टाटा नेक्सन अपने प्रीमियम लाइटिंग एलिमेंट्स के चलते ज्यादा प्रीमियम लगती है।
-
टाटा नेक्सॉन में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 9-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। वहीं मैग्नाइट में छोटी 8-इंच स्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
मैग्नाइट के मुकाबले नेक्सन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर का एडवांटेज मिलता है। हालांकि टाटा कार में एम्बिएंट लाइटिंग का अभाव है जो मैग्नाइट में दी गई है।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इन दोनों कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और 360 डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है। नेक्सन में 360 डिग्री कैमरा में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर फीचर भी दिया गया है। टाटा एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) भी दिया गया है जिसका मैग्नाइट में अभाव है।
प्राइस
2024 निसान मैग्नाइट |
टाटा नेक्सन |
5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) |
8 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
निसान मैग्नाइट की शुरूआती प्राइस टाटा नेक्सन से 2 लाख रुपये कम है। इसी तरह नेक्सन टॉप मॉडल की प्राइस भी मैग्नाइट टॉप मॉडल से 4 लाख रुपये ज्यादा है।
कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
टाटा नेक्सन के मुकाबले निसान मैग्नाइट काफी सस्ती कार है और इसमें सभी जरूरी चीजें भी दी गई है। नए अपडेट के बाद यह कार पहले से ज्यादा प्रीमियम भी हो गई है। निसान मैग्नाइट नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि मैग्नाइट के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की ड्राइविंग कैपेबिलिटी अच्छी है और इसमें आपको पावर की कमी महसूस नहीं होती है।
टाटा नेक्सन की कीमत मैग्नाइट से ज्यादा जरूर है, लेकिन इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, सीएनजी और डीजल इंजन ऑप्शन, और कई ट्रांसमिशन विकल्प का एडवांटेज भी मिलता है।
अगर आप ज्यादा प्रीमियम दिखने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार लेना चाहते हैं जिसमें काफी सारे फीचर और पावरफुल इंजन ऑप्शन भी हो, तो फिर आप टाटा नेक्सन ले सकते हैं। यदि आप आपका बजट टाइट है लेकिन आप एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लेना चाहते हैं जिसमें सभी जरूरी फीचर भी मिलें, तो फिर मैग्नाइट लेना आपके लिए सही है।
आप टाटा नेक्सन और निसान मैग्नाइट में से कौनसी एसयूवी कार लेना चाहेंगे? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful