2024 मारुति डिजायर पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जून तक हो सकती है लॉन्च
- नई स्विफ्ट की तरह ही इसमें भी राउंडेड ग्रिल, ऑल एलईडी लाइटिंग और 360-डिग्री कैमरा दिया जाएगा।
- इसका केबिन लेआउट पहले जैसा ही होगा, इसे बड़ी टचस्क्रीन और बेज अपहोल्स्ट्री के साथ देखा गया है।
- इसमें ऑटो एसी, छह एयरबैग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- 2024 डिजायर में नई स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
- भारत में इसे जून 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
चौथी जनरेशन मारुति स्विफ्ट को भारत में इस साल लॉन्च किया जाएगा और इसे कई बार देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। अब ऐसा लगता है कि कंपनी तीसरी जनरेशन मारुति डिजायर सेडान पर भी काम कर रही है, जिसकी कुछ तस्वीरें पहली बार ऑनलाइन लीक हुई हैं।
तस्वीरों में क्या आया नजर?
इस सेडान कार की शेप मौजूदा मॉडल से काफी हद तक मिलती जुलती है। इसकी रियर प्रोफाइल एकदम फ्लैट है जिसके चलते यह सब-4 मीटर केटेगरी की कार लगती है। इस गाड़ी की डिजाइन अपकमिंग स्विफ्ट जैसी ही होगी, आगे की तरफ इसमें बड़ी राउंडेड ग्रिल और मॉडिफाइड बंपर दिए जाएंगे। नई डिजायर कार में नई स्टाइल वाला ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसमें ओआरवीएम माउंटेड कैमरा भी दिया गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि इसमें 360-डिग्री सेटअप मिलेगा।
केबिन डिटेल्स
मौजूदा मारुति स्विफ्ट और डिजायर की तरह ही इन न्यू जनरेशन मॉडल्स का केबिन लेआउट भी एक दूसरे से मिलता जुलता हो सकता है। हालांकि, सामने आए नए स्पाय शॉट्स में इस सब-4 मीटर सेडान के इंटीरियर की पूरी झलक देखने को नहीं मिली है। फोटो में नई डिजायर में अपकमिंग स्विफ्ट वाली बड़ी टचस्क्रीन (9-इंच यूनिट) और बेज अपहोल्स्ट्री नजर आई है।
संभावित फीचर
अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट (शायद वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ) के अलावा ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (जैसा कि स्विफ्ट के टेस्टेड मॉडल में देखा गया), छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जंगल सफारी के दौरान मारुति जिम्नी बिना रूफ के आई नजर
इंजन ऑप्शन
2024 मारुति डिजायर में नई जनरेशन स्विफ्ट जापान मॉडल वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (82 पीएस/108 एनएम) दिया जा सकता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, डिजायर भारतीय मॉडल के इंजन स्पेसिफिकेशन (ऑटोमेटिक ऑप्शन) में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है।
मौजूदा डिजायर सेडान में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस गाड़ी के साथ ऑप्शनल सीएनजी किट भी दी गई है। डिजायर सीएनजी मॉडल में लगा इंजन 77 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
लॉन्च व प्राइस
नई मारुति डिजायर को भारत में जून 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर से रहेगा।
यह भी देखेंः मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस