• English
  • Login / Register

राजस्थान में जंगल सफारी के दौरान मारुति जिम्नी बिना रूफ के आई नजर

प्रकाशित: जनवरी 25, 2024 07:22 pm । सोनूमारुति जिम्नी

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Jimny for forest safari

जब भी नेशनल पार्क या सेंच्यूरी घूमने की बात आती है तो वहां पर टूरिस्टो को इधर-उधर ले जाने के लिए स्पेशल व्हीकल का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर इसके लिए महिंद्रा थार, बोलरो और मारुति जिम्नी के मॉडिफाई वर्जन का इस्तेमाल होता है। लेकिन अब राजस्थान में जंगल सफारी व्हीकल के तौर पर मॉडिफाई मारुति जिम्नी का उपयोग किया जाएगा।

हरविजय सिंह नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिना रूफ वाली जिम्नी की फोटो डाली है। उसे इस नई सफारी व्हीकल के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला था, और अभी नेशनल पार्क में टूरिस्टो के इस्तेमाल से पहले इसका टेस्ट किया जा रहा है। इस मॉडिफाइड वर्जन में क्या कुछ हुए हैं बदलाव जानेंगे आगेः

ये बदलाव आए नजर

सबसे बड़ा बदलाव तो ये हुआ है कि इसमें रेगुलर जिम्नी की तरह रूफ नहीं दी गई है, हालांकि इसमें ए पिलर और विंडस्क्रीन रेगुलर मॉडल की तरह बरकरार है। इसमें टेलगेट पर अतिरिक्त सीट फिट की गई है जिससे वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करने वाले लोगों को बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी। इसके अलावा इसमें लोड को सहन करने के लिए चारों ओर वुड और स्टील स्ट्रक्चर भी फिट किया गया है। थर्ड रो सीट पर लोगों की पहुंच को आसान बनाने के लिए इसकी बॉडी पर नए फ्रेमवर्क भी किए गए हैं।

Maruti Jimny without roof
Maruti Jimny 5-door side

पीछे की तरफ लोग खड़े होकर जंगल सफारी का आनंद ले सकें इसके लिए इसमें भारी भरकम ग्रैंब हैंडल्स दिए गए हैं जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इस जिम्नी में अब कोई भी प्रोटेक्शन नहीं मिलता है और यहां तक कि इसमें विंडो भी नहीं है।

फोटो में नजर आ रहे मॉडल में हैलोजन हेडलैंप्स और स्टील व्हील दिए गए हैं, जिससे पता चल रहा है कि सफारी व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल हो रही कार मारुति जिम्नी का बेस मॉडल है। हालांकि इसे यूनीक मिलिट्री ग्रीन शेड में देखा गया है जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं मिलता है।

जिम्नी इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति की ऑफ रोडिंग कार केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसका पावर आउटपुट 105 पीएस और 138 एनएम है। इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

Maruti Jimny for safari front

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी के कस्टमाइज्ड मॉडल को देख आप भी हो जाएंगे इसके फैन, ओरिजनल मॉडल से बड़ी और बोल्ड नजर आ रही है ये एसयूवी

हम यह जानने के लिए काफी उत्सुक है कि जिप्सी और जीप के मुकाबले जिम्नी का ये मॉडिफाई वर्जन जंगल सफारी के शौकीन लोगों को कितनी पसंद आता है। अगर आप उन भाग्यशाली लोगों में से हैं जिन्हें इस कार में जंगल घूमने का मौका मिलता है तो कमेंट में हमारे साथ अपना एक्सपीरियंस साझा जरूर करें।

यह भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
johnny
Feb 6, 2024, 8:51:03 PM

Hope Jimny comes with a soft top version

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience