• English
  • Login / Register

2024 किआ कार्निवल का पहली बार ​टीजर हुआ जारी, अक्टूबर में होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 06, 2024 04:25 pm । भानुकिया कार्निवल

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

  • इंटरनेशनल मॉडल जैसा ही होगा 2024 किआ कार्निवल का डिजाइन
  • वर्टिकल हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग सेटअप नजर आएंगे इसके एक्सटीरियर में 
  • फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए अलग अलग सनरूफ होंगी मौजूद
  • कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप का मिलेगा फीचर
  • 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल और 1.6 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड के ऑप्शंस दिए गए हैं इसके इंटरनेशनल वर्जन में 
  • 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है शुरूआती कीमत 

न्यू जनरेशन किआ कार्निवल का डेब्यू ऑटो एक्सपो 2023 में हुआ था। पिछले साल अक्टूबर में इसके एक अपडेटेड वर्जन से इंटरनेशनल मार्केट में पर्दा उठाया गया। अब किआ कि इस अपडेटेड एमपीवी को भारत में भी जल्द लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है जिसका पहला टीजर जारी कर दिया गया है। बता दें कि किआ कार्निवल के पिछले जनरेशन मॉडल को भारत में साल 2023 में बंद कर दिया गया था। 

टीजर में क्या नया आया नजर?

इस टीजर में इस एमपीवी कार के डिजाइन से पूरी तरह तो पर्दा नहीं उठा है मगर इसके फ्रंट और​ रियर की झलक देखने को जरूर मिल रही है। आगे से नई किआ कार्निवल इसके इंटरनेशनल वर्जन जैसी ही नजर आ रही है। न्यू जनरेशन किआ कार्निवल को किआ की लेटेस्ड डिजाइन लेंग्वेज दी गई है और इसमें बड़ी ग्रिल और वर्टिकल पोजिशन वाले हेडलाइट सेटअप के साथ फ्रंट में कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स भी नजर आ रही है। 

2024 Kia Carnival Facelift interiors

इस टीजर में नई किआ कार्निवल प्रीमियम एमपीवी के इंटीरियर में कनेक्टेड ड्युअल स्क्रीन सेटअप नजर आ रहा है। इसके अलावा ये भी कंफर्म हुआ है कि 2024 कार्निवल मे फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए अलग अलग सनरूफ दी जाएगी। 

अन्य संभावित फीचर्स

इसके अलावा न्यू जनरेशन किआ कार्निवल एमपीवी में इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्युअल स्क्रीन सेटअप 3-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड एंछ पावर्ड सीट्स , पीछे की सीट पर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें  6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

संभावित इंजन

2024 Kia Carnival spied

कार्निवल एमपीवी के इंटरनेशनल वर्जन में 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन (287 पीएस / 353 एनएम) और 1.6-लीटर पट्रोल-हाइब्रिड (242 पीएस / 367 एनएम) की चॉइस मिलती है। किआ ने न्यू जनरेशन मॉडल के इंजन ऑप्शंस की जानकारी शेयर नहीं की है। बता दें कि पुरानी कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन (200 पीएस / 400 एनएम) दिया गया था, जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।

प्राइस और कंपेरिजन

2024 किआ कार्निवल की शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी एमपीवी के तौर पर भी चुन सकेंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience