• English
    • Login / Register

    2024 हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट vs हुंडई क्रेटा: तस्वीरों के जरिए देखिए दोनों के डिजाइन में कितना है अंतर

    संशोधित: अगस्त 30, 2024 08:59 am | भानु | हुंडई अल्कजार

    • 2K Views
    • Write a कमेंट

    नई हुंडई अल्काजार अंदर से काफी हद तक हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड है, हालांकि इसमें कुछ यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं

    Hyundai Creta Vs 2024 Alcazar compared in pics

    2024 हुंडई अल्कजार भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है और कंपनी ने इसकी तस्वीरें जारी करना शुरू कर दी हैं। इस एसयूवी के अपडेटेड मॉडल के डिजाइन को पूरा बदला गया है जहां नई हेडलाइट्स,ग्रिल और डैशबोर्ड दिया गया है जो कि हुंडई क्रेटा जैसे ही नजर आ रहे हैं जिसपर ये कार बेस्ड है। क्रेटा और 2024 के बीच हे कितना अंतर,जानिए इन तस्वीरों के जरिए:

    आगे का डिजाइन

    2024 Hyundai Alcazar front
    Hyundai Creta front

    हुंडई ​क्रेटा और 2024 अल्कजार दोनों में एलईडी हेडलाइट्स और कनेक्टेड डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं मगर इनका डिजाइन अलग है। क्रेटा की डीआरएल का शेप इनवर्टेड एल जैसा है जबकि अल्कजार का एच शेप का है।

    ​दोनों कारों की ग्रिल ​का डिजाइन भी अलग है जहां क्रेटा की ग्रिल ज्यादा सीधी नजर आती है जिसके बीच में हुंडई का लोगो दिया गया है वहीं अल्कजार का लोगो सेपरेट बॉडी कलर्ड पैनल के उपर छोटी हनीकॉम्ब ग्रिल पर दिया गया है। इसके अलावा क्रेटा की लोअर ग्रिल पर रेक्टेंगुलर सिल्वर एलिमेंट दिया गया है आौर अल्कजार में दमदार हेक्सागॉनल एलिमेंट दिया गया है जो इसे टफ लुक देता है।

    साइड प्रोफाइल

    2024 Hyundai Alcazar
    Hyundai Creta side

    हुंडई क्रेटा और 2024 अल्कजार का साइड प्रोफाइल लगभग एक जैसा है। अल्कजार में सी पिलर के पीछे एक्सट्रा ग्लास पैनल दिया गया है और इसका व्हीलबेस भी क्रेटा से ज्यादा लंबा है। दोनों के अलॉय व्हील का डिजाइन भी अलग है जहां अल्कजार में 18 इंच की यूनिट दी गई है तो वहीं क्रेटा में 17 इंच की यूनिट दी गई है। इसके अलावा क्रेटा में सी पिलर से ए पिलर तक सिल्वर ट्रिम भी दी गई है वहीं अपडेटेड अल्कजार में ब्लैक कलर की ट्रिम दी गई है।

    पीछे का डिजाइन

    2024 Hyundai Alcazar rear
    Hyundai Creta rear

    हुंडई क्रेटा और 2024 अल्कजार में कनेक्टेड टेललाइट्स दी गई है मगर इनका डिजाइन अलग है। क्रेटा में इन्वर्टेड एल शेप्ड टेललाइट एलिमेंट्स दिए गए हैं वहीं अल्कजार वर्टिकल यूनिट दी गई है जिसका शेप एच जैसा नजर आता है। अल्कजार में मॉडल की बैजिंग टेललाइट्स पर प्लास्टिक ट्रिम के नीचे दिया गया है वहीं क्रेटा की टेललाइट्स में हुंडई का लोगो दिया गया है।

    इन दोनों एसयूवी के रियर बंपर का डिजाइन भी अलग है जहां अल्कजार में ड्युअल टिप एग्जॉस्ट दिया गया है जो क्रेटा में नहीं दिया गया है।

    डैशबोर्ड

    2024 Hyundai Alcazar cabin
    Hyundai Creta cabin

    दोनों एसयूवी के डैशबोर्ड का डिजाइन एक जैसा ही है मगर दोनों में अलग अलग कलर थीम दी गई है। हुंडई क्रेटा में ग्रे कलर की इंटीरियर थीम दी गई है जबकि अल्कजार फेसलिफ्ट में टैन और डार्क ब्लू कलर की थीम दी गई है। इसके अलावा क्रेटा में लोअर सेंट्रल कंसोल में ग्लॉस ब्लैक ट्रिम दी गई है जिसे अब ब्रश्ड एल्यूमिनियम थीम ने रिप्लेस कर दिया है।

    सीट्स

    2024 Hyundai Alcazar
    Hyundai Creta 2nd row seats

    इस मोर्चे पर हुंडई की ये दोनों एसयूवी पूरी तरह से अलग है। हुंडई क्रेटा में 5 लोग बैठ सकते हैं जबकि अल्कजार 2024 में 6 से 7 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। अपडेटेड अल्कजार में सेकंड रो में कैप्टन सीट्स और बेंच टाइप सीट का ऑप्शन दिया गया है जिसमें थर्ड रो में भी बेंच सीट दी गई है। यदि आप सेकंड रो में कैप्टन सीट का ऑप्शन लेते हैं तो आपको वेंटिलेशन फंक्शन भी मिलेगा। इसके अलावा अल्कजार में सेकंड रो में बॉस मोड फंक्शन और वायरलेस फोन चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है जो क्रेटा नहीं दिया गया है।

    फीचर

    2024 Hyundai Alcazar gets ventilated 2nd row seats in the 6-seater version

    हुंडई क्रेटा में ड्राइवर और टचस्क्रीन के लिए 10.25 इंच की डिस्प्ले ,ड्युअल जोन एसी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।

    2024 Hyundai Alcazar
    2024 Hyundai Alcazar gets wireless phone charger for 2nd row passengers

    2024 अल्कजार में उपर बताए गए सभी फीचर्स दिए गए हैं और साथ ही इसमें पावर्ड को ड्राइवर सीट,बॉस मोड,कैप्टन सीट्स के साथ सेकंड रो पर वेंटिलेशन फंक्शन और विंग शेप्ड हेडरेस्ट जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मिडिल रो पैसेंजर्स के लिए रियर एसी वेंट्स के पीछे दूसरा वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है।

    पावरट्रेन

    हुंडई क्रेटा में तीन इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं वहीं अल्कजार में दो इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    मॉडल 

    हुंडई क्रेटा 

    हुंडई अल्कजार

    इंजन 

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजनl

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर 

    115 पीएस

    160 पीएस

    116 पीएस

    160 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    144 एनएम

    253 एनएम

    250 एनएम

    253 एनएम

    250 एनएम

    ट्रांसमिशन*

    6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी

    7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

    6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

    *डीसीटी = ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, सीवीटी = कन्टिन्यूअस वेरिएबल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    2024 हुंडई अल्कजार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है जो कि क्रेटा में मौजूद है।

    दोनों एसयूवी के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का पावर आउटपुट एकसमान है। हालांकि अल्कजार के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ स्पीड मैनुअल का ही ऑप्शन दिया गया है जबकि क्रेटा में इस इंजन के साथ डीसीटी का ही ऑप्शन दिया गया है।

    कीमत और मुकाबला

    2024 Hyundai Alcazar

    मॉडल 

    कीमत

    हुंडई क्रेटा 

    11 लाख रुपये से ले​कर  20.15 लाख रुपये

    2024 हुंडई अल्कजार

      17 लाख रुपये (संंभावित)

    हुंडई अल्कजार के मौजूदा मॉडल की कीमत 16.77 लाख रुपये से लेकर 21.28 लाख रुपये के बीच है। इसके नए मॉडल की कीमत 17 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700, और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।

    यह भी देखेंः हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience