2021 टाटा सफारी की टेस्ट ड्राइव 4 फरवरी से होगी शुरू, इसी दिन से शोरूम पर डिस्प्ले भी होगी ये कार
प्रकाशित: फरवरी 01, 2021 07:14 pm । सोनू । टाटा सफारी 2021-2023
- 4.9K Views
- Write a कमेंट
- डीलरों का कहना है कि नई सफारी शोरूम पर 4 फरवरी से पहुंचना शुरू हो जाएगी।
- इसी दिन से इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो जाएगी।
- भारत में इस टाटा कार को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है।
- नई सफारी 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी।
- यह हैरियर से ज्यादा लंबी होगी।
नई टाटा सफारी (new tata safari) के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठ चुका है। भारत में इस कार को इसी महीने लॉन्च किया जाना है। कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते कुछ डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, वहीं इसकी ऑफिशियल बुकिंग 4 फरवरी से शुरू की जाएगी। कंपनी के कुछ डीलरों ने जानकारी दी है कि नई सफारी शोरूम पर 4 फरवरी तक पहुंच जाएगी और इसकी दिन से यह डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए भी उपलब्ध होगी।
टाटा के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर 2021 सफारी कार डेमो डिस्प्ले के लिए पहले ही पहुंच चुकी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसकी प्राइस का खुलासा फरवरी के दूसरे सप्ताह में कर सकती है। प्राइस को छोड़कर कंपनी इस अपकमिंग कार की सारी जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है।
नई टाटा सफारी, हैरियर एसयूवी का ही थ्री-रो वर्जन है। इसका डिजाइन काफी हद तक हैरियर जैसा ही है। बड़ा बदलाव ये है कि इसमें सीटिंग के लिए तीन रो मिलेगी। यह 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में आएगी। सफारी कार हैरियर एसयूवी से 63 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 80 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची होगी। इसमें बिना सनरूफ वाले वेरिएंट में स्टेप्ड-अप रूफ मिलेगी जिससे थर्ड रो में बैठे पैसेंजर को केबिन में अच्छा स्पेस मिलेगा। इसके टॉप मॉडल में हैरियर की तरह पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा।
हैरियर से अलग दिखाने के लिए इसमें नई क्रोम ट्राई-एरो ग्रिल, बड़े 18 इंच अलॉय व्हील, नया रियर डिजाइन और नए डी-पिलर दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट थीम का इस्तेमाल हुआ है। इसमें हैरिर वाले ही फीचर मिलेंगे, जिनमें 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, पावर ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और नई आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर शामिल हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, ईएसपी, टीपीएमएस, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
इसमें हैरियर एसयूवी वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें हैरियर की तरह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। कंपनी की योजना इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी देने की है। हालांकि ये दोनों ही ऑप्शन इसमें बाद में दिए जाएंगे।
2021 टाटा सफारी की प्राइस 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह छह वेरिएंट में मिलेगी। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी500 और 7 सीटर हुंडई क्रेटा से होगा।
यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी टाटा सफारी में, जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful