महिंद्रा एक्सयूवी500 2021 में मिलेगा ये खास फीचर, एमजी हेक्टर,टाटा हैरियर और जीप कंपास में पहले से है मौजूद
- जल्द लाॅन्च होगी नेक्सट जनरेशन एक्सयूवी500
- लीक हुई तस्वीरों में नजर आया है पैनोरमिक सनरूफ का फीचर
- मर्सिडीज जैसी ट्विन स्क्रीन फ्लोटिंग डिस्प्ले का भी मिलेगा फीचर
- 14 लाख रुपये रखी जा सकती है शुरूआती कीमत
महिंद्रा थार का सेकंड जनरेशन माॅडल लाॅन्च करने के बाद अब कंपनी सेकंड जनरेशन एक्सयूवी500 को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है मगर हर बार ये पूरे कवर के साथ ही नजर आई है। ऐसे में इस कार के साइज, डिजाइन के बारे में तो ठीक ढंग से आइडिया नहीं लग पाया है, मगर थोड़ी बहुत जानकारियां हैं जो हाथ लगी है।
इस बार लीक हुई तस्वीरों के जरिए ये बात सामने आई है कि नई एक्सयूवी500 2021 में जीप कंपास, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवीज़ की तरह पैनोरमिक सनरूफ का फीचर मिलने जा रहा है। इसके अलावा नई एक्सयूवी500 में नए डिजाइन के हेडलैंप्स और फंकी से सी शेप के डेटाइम रनिंग लैंप्स भी देखने को मिलेंगे। साथ ही इसके नए माॅडल में अब महिंद्रा की सिग्नेचर ग्रिल, नए अलाॅय व्हील और रियर साइड पर रैपराउंड एलईडी टेलालाइट्स भी नजर आएंगी।
इंटीरियर की बात करें तो इस नई एसयूवी में मर्सिडीज बेंज से इंस्पायर्ड स्विवल व्हील के साथ ट्विन स्क्रीन फ्लोटिंग डिस्प्ले भी दी जाएगी। इस डिस्प्ले में इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की हाउसिंग होगी। नेक्सट जनरेशन एक्सयूवी500 में एमजी ग्लोस्टर की तरह लेवल 1 ऑटोनाॅमस टेक्नोलाॅजी का फीचर भी दिया जा सकता है। इस लिहाज से इस अपकमिंग कार में ऑटोनाॅमस इमरजैंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी500 2021 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। यही इंजन नई महिंद्रा थार में भी मिलते हैं। चर्चाएं हैं कि एक्सयूवी500 में यह इंजन 190 पीएस की पावर आउटपुट जनरेट करेंगे। इन इंजन के साथ इस महिंद्रा कार में मैनुअल और ऑटामैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा जा सकता है। मौजूदा मॉडल की तरह नई एक्सयूवी500 में भी कंपनी ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दे सकती है।
महिंद्रा जल्द ही न्यू एक्सयूवी500 को लाॅन्च करेगी और इसकी शुरूआती कीमत 14 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी जा सकती है। इस प्राइस पाॅइन्ट के लिहाज से ये कार भारत में लेवल 1 ऑटोनाॅमस टेक्नोलाॅजी से लैस फीचर वाली अफोर्डेबल एसयूवी कहलाएगी। लाॅन्च के बाद इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से होगा। 2021 में इस कार के लाॅन्च होने के बाद नेक्सट जनरेशन स्काॅर्पियो भी लाॅन्च के लिए तैयार रहेगी।