2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो सनरूफ के साथ आई नज़र
प्रकाशित: मार्च 19, 2021 12:03 pm । स्तुति । महिंद्र ा एक्सयूवी700
- 5.5K Views
- Write a कमेंट
-
नई जनरेशन की एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो को 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
-
नई तस्वीरों के अनुसार एक्सयूवी500 कार में पैनोरमिक सनरूफ और स्कॉर्पियो में नॉर्मल सनरूफ दिया जाएगा।
-
इन दोनों ही गाड़ियों में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कई सारे एयरबैग्स और नया इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया जा सकता है।
-
2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल दिए जा सकते हैं।
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इन गाड़ियों को पहाड़ी इलाके में टेस्ट करते देखा गया है। फोटोज़ में स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 कार के कुल छह मॉडल्स नज़र आ रहे हैं।
स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 दोनों कारों के टॉप वेरिएंट्स में सनरूफ दिए जाएंगे। एक्सयूवी500 कार में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा, वहीं स्कॉर्पियो में नॉर्मल सनरूफ दिया जाएगा। तस्वीरों में कई टेस्टेड मॉडल्स को बिना सनरूफ के भी देखा गया है। ऐसे में उम्मीद है कि यह इसके बेस और मिड वेरिएंट्स हो सकते हैं।
2021 स्कॉर्पियो में नई सेवन स्लेट ग्रिल, शार्प और स्पोर्टी बंपर, नए अलॉय व्हील्स और रियर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी पहले से थोड़ा बेहतर होगा। इसके केबिन में नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड बड़ी टचस्क्रीन के साथ, नया इंस्ट्रूमेंट पैनल और कई एयरबैग दिए जाएंगे।
वहीं, नई एक्सयूवी500 कार का लुक एकदम नया होगा क्योंकि यह इस कार का न्यू जनरेशन मॉडल है। इसके इंटीरियर की तस्वीरें हाल ही में सामने आई थी जिसमें ड्यूल-डिजिटल स्क्रीन सेटअप, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, वुडन इंसर्ट और क्रोम डिटेलिंग देखने को मिली थी।
इन दोनों ही एसयूवी में महिंद्रा थार वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसका डीजल इंजन 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 130 पीएस और 300 एनएम है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन ज्यादा ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे।
वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 11.99 लाख से 16.53 लाख रुपये के बीच है। वहीं, एक्सयूवी500 एसयूवी की कीमत 15.13 लाख से शुरू होकर 19.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इन दोनों गाड़ियों के न्यू जनरेशन मॉडल्स की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी300 का स्पोर्ट्ज वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान आया नजर