पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई 2020 मारुति इग्निस फेसलिफ्ट
संशोधित: फरवरी 18, 2020 01:04 pm | nikhil
- 658 Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इग्निस फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई इग्निस (New Ignis) चार वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। 2020 इग्निस फेसलिफ्ट (2020 Ignis Facelift) की प्राइस 4.89 लाख रुपये से शुरू होती है जो 7.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
कुछ समय पहले मारुति इग्निस फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थी जिसमे इसे मारुति एस-प्रेसो जैसी ग्रिल के साथ देखा गया था। अब इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में देखा गया है। उम्मीद है कि इसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस और लॉन्च किया जाएगा।
प्राप्त तस्वीरों के अनुसार नई इग्निस को मामूली कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इनमें एस-प्रेसो के जैसी 'यू' आकार वाले क्रोम इन्सेर्ट्स वाली ग्रिल, नए डिज़ाइन का बम्पर, बदली हुई फॉग लैंप पोज़िशन और नई फॉग लैंप हाउसिंग शामिल हैं।
उम्मीद है कि इग्निस के इस अपडेटेड वर्ज़न में इसके मौजूदा मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर पेश किया जा सकता है। यह इंजन 83पीएस की अधिकतम पावर और 113एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, अभी की तरह यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ मिलना जारी रहेगी।
बात की जाए इंटीरियर में होने वाले बदलावों की तो, मारुति इसमें नई अपहोल्स्ट्री और कुछ अन्य कम्फर्ट फीचर्स जोड़ सकती है। वहीं, सेफ्टी के मोर्चे पर इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट्स में मिलना जारी रहेंगे।
वर्तमान में मारुति इग्निस की प्राइस 4.74 लाख से 7.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसके फेसलिफ्ट वर्ज़न की कीमत इससे अधिक होगी। मौजूदा मॉडल की तरह नई इग्निस का भी मुकाबला टाटा टियागो, हुंडई सैंट्रो और डैटसन गो के साथ जारी रहेगा।