• English
  • Login / Register

2020 मारुति इग्निस फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, प्राइस 4.89 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: फरवरी 18, 2020 04:04 pm | सोनू

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट
  • फेसलिफ्ट इग्निस की कीमत पहले से करीब 8,000 रुपये ज्यादा है। 
  • इसमें नई फ्रंट ग्रिल, बंपर और अपडेट फॉग लैंप दिए गए हैं। 
  • इग्निस 2020 में 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। 
  • नया 7.0 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम शामिल किया गया है। 
  • इसे दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इग्निस फेसलिफ्ट (Ignis Facelift) को लॉन्च कर दिया है। इसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी प्राइस 4.89 लाख रुपये से शुरू होती है जो 7.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। 

यहां देखिए 2020 मारुति इग्निस फेसलिफ्ट की वेरिएंट वाइज प्राइस

 

 

पुरानी इग्निस

नई इग्निस

मैनुअल

एएमटी

मैनुअल

एएमटी

सिग्मा

4.81 लाख रुपये

-

4.89 लाख रुपये (+8000 रुपये)

-

डेल्टा

5.60 लाख रुपये

6.18 लाख रुपये

5.66 लाख रुपये (+6000 रुपये)

6.13 लाख रुपये (+5000 रुपये)

जेटा

5.83 लाख रुपये

6.41 लाख रुपये

5.89 लाख रुपये (+6000 रुपये)

6.36 लाख रुपये (+5000 रुपये)

अल्फा

6.66 लाख रुपये

7.26 लाख रुपये

6.72 लाख रुपये (+6000 रुपये)

7.19 लाख रुपये (-7000 रुपये)

फेसलिफ्ट इग्निस में पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि कंपनी ने इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर इसमें शामिल किया है। इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। 

यह भी पढ़ें : तस्वीरों से जानिए नई मारुति सुजुकी इग्निस पुरानी से कितनी है अलग

2020 इग्निस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। इसमें आगे की तरफ नई ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर और अपडेट फॉग लैंप दिए गए हैं। इस 5-सीटर कार का साइड और रियर प्रोफाइल का डिजाइन पहले जैसा ही है। कार के इंटीरियर लेआउट में नई सीट अपहोल्स्ट्री को छोड़कर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। 

इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, पडल लैंप और अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, रियर पार्किंग कैमरा और 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इग्निस फेसलिफ्ट को कंपनी ने दो नए कलर ल्यूसेंट ऑरेंज और टर्कोइज ब्लू में पेश किया है। मारुति की यह छोटी कार तीन ड्यूल-टोन कलर में भी उपलब्ध है। हालांकि इनकी प्राइस जेटा और अल्फा वेरिएंट से 13,000 रुपये ज्यादा है। अगर आप अपनी इग्निस को दूसरी इग्निस से अलग दिखाना चाहते हैं तो कंपनी ने आपके लिए कार कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी रखा है। 

नई मारुति इग्निस का कंपेरिजन पहले की तरह महिन्द्रा केयूवी100 से रहेगा। जल्द ही इसके मुकाबले में टाटा एचबीएक्स की भी एंट्री होने वाली है।

यह भी पढ़ें : मारुति ने लॉन्च किया वैगन-आर सीएनजी का बीएस6 वर्जन, जानिए कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Maruti Ignis 2020 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sudhir
Feb 21, 2020, 11:27:33 PM

Please provide Ignis 2020 variants comparison

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience