Login or Register for best CarDekho experience
Login

जल्द महिंद्रा थार 2020 को टक्कर देने आएगी नई फोर्स गुरखा, दिवाली तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 21, 2020 07:52 pm । भानुफोर्स गुरखा

  • फोर्स गुरखा का न्यू जनरेशन मॉडल अब दिवाली तक होगा लॉन्च, महिंद्रा थार 2020 से होगा मुकाबला
  • नए चेसिस पर तैयार हुआ है गुरखा का न्यू जनरेशन मॉडल, टॉप हैट का भी दिया गया है फीचर
  • 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 90 पीएस की पावर वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है नई फोर्स गुरखा में
  • डिजाइन में बदलाव होने के बावजूद ये अब भी होगी एक ऑफ रोडिंग एसयूवी
  • जुलाई 2020 में की जानी थी लॉन्च, मगर कोरोना वायरस के चलते टाली गई लॉन्चिंग

ऑटो एक्सपो 2020 में फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने नई गुरखा को पहली बार शोकेस किया था। इसके बाद से इस गाड़ी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर अब जानकारी मिली है कि नई फोर्स गुरखा (New Force Gurkha) को अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि पहले नई फोर्स गुरखा को जुलाई में लॉन्च किया जाना था, मगर कोरोना वायरस के चलते इस ऑफ रोडर एसयूवी की लॉन्चिंग को टालना पड़ा। चूंकि अब एकबार फिर से सामान्य जन जीवन धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है, ऐसे में फोर्स मोटर्स अब अपने प्लान को टालेगी नहीं। नई महिंद्रा थार को भी 2 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जा रहा है, ऐसे में फोर्स मोटर्स गुरखा को इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च करते हुए मौके का फायदा उठाने की जरूर कोशिश करेगी।

नई फोर्स गुरखा 2020 पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में नजर आई थी। कंपनी ने इसमें कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं जिनमें नई ऑप्शनल एलईडी हेडलाइट्स, नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल और अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर शामिल है। फोर्स गुरखा (Force Gurkha) की बॉक्सी शेप की बॉडी को संभालने के लिए 245/70 आर16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। हालांकि ये इसके मुकाबले में आने वाली थार के 255/65 आर18 अलॉय व्हील से साइज में कम है।

यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 फोर्स गुरखा बीएस6, जल्द हो सकती है लॉन्च

नई फोर्स गुरखा में 2.6 लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 90 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें लो-रेंज के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। पहले की तरह नई गुरखा के फ्रंट में इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सेटअप के साथ रिजिड एक्सल रियर अरेंजमेंट का फीचर भी मिलेगा।

यह भी देखें: फोटो गैलरी: ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुआ फोर्स गुरखा का कस्टमाइज़ वर्जन

नई गुरखा (New Gurkha) अपने पिछले मॉडल से थोड़ी सी ज्यादा एडवांस फीचर से लैस होगी, मगर इसकी ऑफ रोडिंग कैपेसिटी से कंपनी ने कोई समझौता नहीं किया है। फोर्स मोटर्स इस अपकमिंग ऑफ रोडिंग एसयूवी की प्राइस 9.5 लाख रुपये से लेकर 13.3 लाख रुपये के बीच रख सकती है। बाजार में इसका मुकाबला 2 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली न्यू महिंद्रा थार से होगा।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020: जानिए कैसी है नई फोर्स गुरखा

Share via

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

मनोज चौरसिया
Aug 22, 2020, 1:53:08 AM

मुझे जानकारी मिली है कि फोर्स गुरखा में मर्सिडीज का इंजन लगा है, क्या यह सही है❓

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत