रोड टेस्ट में इन पांच पेट्रोल कारों ने दिया सबसे ज्यादा माइलेज
प्रकाशित: दिसंबर 31, 2018 07:10 pm । dinesh । हुंडई सैंट्रो
- 28 Views
- Write a कमेंट
साल का आज आखिरी दिन है। आज यहां हम लाएं हैं उन पांच पेट्रोल कारों की जानकारी, जिन्होंने हमारे रोड टेस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज दिया। तो आइए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इनके बारे में...
1. 2018 रेनो क्विड क्लाइंबर एएमटी
- सिटी माइलेज: 17.09 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 21.43 किमी प्रति लीटर
- औसत माइलेज: 18 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 5.99 लाख से 8.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
लिस्ट में क्विड क्लाइंबर एएमटी का नाम पहले नंबर पर है। इस में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है। सिटी में इस ने 17.09 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 21.43 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया।
2. हुंडई सैंट्रो मैनुअल
- सिटी माइलेज: 14.25 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 19.44 किमी प्रति लीटर
- औसत माइलेज: 15.26 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 5.99 लाख से 8.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
हुंडई सैंट्रो के मैनुअल वर्जन का माइलेज एएमटी वर्जन से ज्यादा है। लिस्ट में इसका नाम दूसरे नंबर पर है। सिटी में इस ने 14.25 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 19.44 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया।
3. फॉक्सवेगन एमियो
- सिटी माइलेज: 13.92 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 19.03 किमी प्रति लीटर
- औसत माइलेज: 14.92 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 5.99 लाख से 8.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
फॉक्सवेगन एमियो का लिस्ट में तीसरा स्थान है। इस में नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी पावर 76 पीएस और टॉर्क 95 एनएम है। सिटी ड्राइविंग के लिहाज से यह इंजन सही है, लेकिन हाईवे पर कम पावर के चलते निराश कर सकता है।
4. हुंडई सैंट्रो एएमटी
- सिटी माइलेज: 13.78 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 19.42 किमी प्रति लीटर
- औसत माइलेज: 14.85 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 5.99 लाख से 8.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
हुंडई सैंट्रो की इसी साल भारत में फिर से वापसी हुई है। लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है। इस में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस है। रोड टेस्ट में इसने सिटी में 13.78 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 19.42 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया।
5. फोर्ड फ्रीस्टाइल
- सिटी माइलेज: 13.5 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 19.19 किमी प्रति लीटर
- औसत माइलेज: 14.58 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 8.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
फोर्ड फ्रीस्टाइल लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। इस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। यह ना केवल अच्छा माइलेज देता है, बल्कि पावर के मामले में भी सेगमेंट में सबसे आगे है। इसकी पावर 96 पीएस और टॉर्क 120 एनएम है।
यह भी पढें : रोड टेस्ट में इन पांच डीज़ल कारों ने दिया सबसे ज्यादा माइलेज