• English
  • Login / Register

2018 मारूति सियाज़ का मुकाबला होंडा सिटी से...

प्रकाशित: अगस्त 24, 2018 03:22 pm । dineshमारुति सियाज

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2018 Ciaz vs City

मारूति ने हाल ही में सियाज़ के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च किया है। इस में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। इसका मुकाबला होंडा सिटी से है। यहां हमने फेसलिफ्ट सियाज़ के वेरिएंट की तुलना होंडा सिटी के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

2018 Ciaz vs City

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

2018 Ciaz vs City

डीज़ल

2018 Ciaz vs City

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल

होंडा सिटी 2018 मारूति सियाज़
--- --- सिगमा 8.19 लाख रूपए
एस एमटी 8.77 लाख रूपए डेल्टा 8.8 लाख रूपए
एसवी एमटी 9.75 लाख रूपए ज़ेटा 9.57 लाख रूपए
वी एमटी 10.25 लाख रूपए अल्फा 9.97 लाख रूपए
वीएक्स एमटी 11.89 लाख रूपए --- ---
--- --- डेल्टा ऑटो 9.8 लाख रूपए
--- --- ज़ेटा ऑटो 10.57 लाख रूपए
--- --- अल्फा ऑटो 10.97 लाख रूपए
वी सीवीटी 11.78 लाख रूपए --- ---
वीएक्स सीवीटी 13.08 लाख रूपए --- ---
जेडएक्स सीवीटी 13.75 लाख रूपए --- ---

डीज़ल

होंडा सिटी 2018 मारूति सियाज़
--- --- सिगमा 9.19 लाख रूपए
--- --- डेल्टा 9.8 लाख रूपए
--- --- ज़ेटा 10.57 लाख रूपए
एसवी एमटी 11.10 लाख रूपए अल्फा 10.97 लाख रूपए
वी एमटी 11.89 लाख रूपए --- ---
वीएक्स एमटी 13.19 लाख रूपए --- ---
जेडएक्स एमटी 13.88 लाख रूपए --- ---

2018 मारूति सियाज़ की तुलना होंडा सिटी के वेरिएंट से...

पेट्रोल

Maruti Suzuki Ciaz

2018 सियाज़ डेल्टा Vs होंडा सिटी एमटी

  • कॉमन फीचर: ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, ऑडियो म्यूजिक सिस्टम (ब्लूटूथ के साथ), ऑल पावर विंडो, डे-नाइट आईआरवीएम और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
  • मारूति सियाज़ के अतिरिक्त फीचर: रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अर्ल्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप्स, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (रियर एसी वेंट के साथ), हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर आर्म रेस्ट, कलर ड्राइवर इंफो डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलफोनी कंट्रोल्स
  • होंडा सिटी के अतिरिक्त फीचर: डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें

Honda City

2018 सियाज़ ज़ेटा Vs होंडा सिटी एसवी एमटी

  • कॉमन फीचर: बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (रियर एसी वेंट के साथ), क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • मारूति सियाज़ के अतिरिक्त फीचर: रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अर्ल्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, अलॉय व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, एडजस्टेबल रियर सीट हैडरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कलर ड्राइवर इंफो डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और रिवर्स कैमरा डिस्प्ले
  • होंडा सिटी के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं

2018 सियाज़ अल्फा Vs होंडा सिटी वी एमटी

  • कॉमन फीचर: अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

Maruti Suzuki Ciaz

  • मारूति सियाज़ के अतिरिक्त फीचर: एपल कारप्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अर्ल्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, लैदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, एडजस्टेबल रियर सीट हैडरेस्ट और कलर ड्राइवर इंफो डिस्प्ले
  • होंडा सिटी के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं

डीज़ल

Maruti Suzuki Ciaz

2018 सियाज़ अल्फा Vs होंडा सिटी एसवी एमटी

  • कॉमन फीचर: ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे (टर्न इंडिकेटर के साथ), म्यूजिक सिस्टम (ब्लूटूथ के साथ), ऑल पावर विंडो, डे-नाइट आईआरवीएम, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (रियर एसी वेंट के साथ), क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट
  • मारूति सियाज़ के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अर्ल्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, अलॉय व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, लैदर अपहोल्स्ट्री, रियर सीट एडजस्टेबल हैडरेस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • होंडा सिटी के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं

निष्कर्ष: मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट में होंडा सिटी से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इसकी कीमत भी सिटी से थोड़ी कम ही है। आप कौन सी कार का कौन सा वेरिएंट लेंगे ये फैसला आपकी पसंद और बजट पर निर्भर करता है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience