• English
  • Login / Register

नई हुंडई सैंट्रो से उठा पर्दा, 23 अक्टूबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2018 02:00 pm । jagdevहुंडई सैंट्रो

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Santro

हुंडई ने नई एंट्री-लेवल हैचबैक एएच2 से पर्दा उठाया है। कंपनी के अनुसार इसे सैंट्रो नाम से बेचा जाएगा। भारत में यह 23 अक्टूबर 2018 को लॉन्च होगी। इसकी बुकिंग बुधवार यानी 10 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे 11 हजार रूपए में बुक किया जा सकेगा।

Hyundai Santro

नई हुंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसका माइलेज 20.3 किमी प्रति लीटर होगा। इस में सीएनजी किट का विकल्प भी आएगा। इसकी पावर 59 पीएस और टॉर्क 84 एनएम होगा।

Hyundai Santro

कंपनी ने नई सैंट्रो के फीचर से जुड़ी कुछ अहम जानकारी भी साझा की है। कंपनी के अनुसार इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इस में रियर पार्किंग कैमरा के आउटपुट भी दिखाई देंगे। सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर इस में रियर एसी वेंट मिलेगा। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर स्टैंडर्ड आयेंगे। नई सैंट्रो पर 3 साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल का रोडसाइड असिस्टेंस मिलेगा।

यह भी पढें : टाटा टियागो एनआरजी लॉन्च, कीमत 5.50 लाख रूपए

was this article helpful ?

हुंडई सैंट्रो पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience