• English
  • Login / Register

टाटा टियागो एनआरजी लॉन्च, कीमत 5.50 लाख रूपए

संशोधित: सितंबर 12, 2018 01:38 pm | dhruv attri | टाटा टियागो एनआरजी 2018-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Tata Tiago NRG Launched At Rs 5.50 Lakh; Rivals Renault Kwid Climber, Maruti Celerio X & Ford Freestyle

टाटा मोटर्स ने टियागो एनआरजी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह रेग्यूलर टियागो का क्रॉस-हैचबैक वर्जन है। टियागो एनआरजी को टॉप वेरिएंट एक्सजेड पर तैयार किया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.50 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 6.32 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला मारूति सेलेरियो एक्स, फोर्ड फ्रीस्टाइल और रेनो क्विड क्लाइंबर से है।

Tata Tiago NRG Launched At Rs 5.50 Lakh; Rivals Renault Kwid Climber, Maruti Celerio X & Ford Freestyle

टाटा टियागो में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इसकी ग्रिल, हैडलैंप्स, बाहरी शीशों, बी-पिलर, छत, रियर स्पॉइलर और 14 इंच अलॉय व्हील पर ब्लैक कलर का इस्तेमाल हुआ है। क्रॉसओवर कार वाला अहसास लाने के लिए डोर, व्हील आर्च और टेलगेट पर प्लास्टिक क्लेडिंग दी गई है। पीछे वाले बंपर को फॉक्स स्किड प्लेट के साथ पेश किया गया है। टियागो एनआरजी की कद-काठी को बढ़ाया गया है, इस वजह से इसके केबिन में रेग्यूलर मॉडल से ज्यादा स्पेस मिलेगा। यह तीन कलर कैनियन ऑरेंज, मालाबार सिल्वर और फौजी व्हाइट में उपलब्ध है।

Tata Tiago NRG Launched At Rs 5.50 Lakh; Rivals Renault Kwid Climber, Maruti Celerio X & Ford Freestyle

टियागो एनआरजी के केबिन का लेआउट एक्सजेड वेरिएंट से मिलता-जुलता है, हालांकि यहां भी मामूली बदलाव देखे जा सकते हैं। कार के एसी वेंट, सेंटर कंसोल और गियर लेअर पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है। सीटों पर डेनिम अपहोल्स्ट्री, ऑरेंज स्ट्रिप्स के साथ दी गई है। रेग्यूलर टियागो में 2-डिन ऑडियो सिस्टम लगा है, वहीं टियागो एनआरजी में टिगॉर वाला 5.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।

Tata Tiago NRG Launched At Rs 5.50 Lakh; Rivals Renault Kwid Climber, Maruti Celerio X & Ford Freestyle

टियागो एनआरजी में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.05 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

Tata Tiago NRG Launched At Rs 5.50 Lakh; Rivals Renault Kwid Climber, Maruti Celerio X & Ford Freestyle

यह भी पढें : टाटा नेक्सन क्रेज़ लॉन्च, कीमत 7.14 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा टियागो एनआरजी 2018-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience