नए साल में इन दो कारों के नए अवतार ला रही है हुंडई
प्रकाशित: नवंबर 18, 2016 06:28 pm । alshaar
- 19 Views
- Write a कमेंट
नई एलांट्रा सेडान और एसयूवी ट्यूसॉन की लॉन्चिंग के बाद हुंडई नए साल की तैयारियों में जुट गई है। कंपनी नए साल में अपने फैंस को नई कारों का तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी सूत्रों के मुताबिक साल 2017 में हुंडई नई ग्रैंड आई-10 और नई वरना सेडान को लॉन्च करेगी।
नई ग्रैंड आई-10 से पर्दा जनवरी में उठेगा, इसे कुछ एक बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है लेकिन कार के काफी अच्छी तरह ढके रहने के कारण इसके बारे में कम जानकारी ही मिली है। माना जा रहा है कि नई ग्रैंड आई-10, ब्रिटेन में उपलब्ध ग्रैंड आई-10 जैसी होगी। इस में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, आगे वाली ग्रिल में कास्कैडिंग डिजायन मिलेगा। इस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें भी दी जा सकती हैं।
एक्सटीरियर के अलावा कुछ नए सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर भी मिल सकते हैं। केबिन में ऑल ब्लैक और ब्लू कलर स्कीम और लैदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यहां पहले की तरह 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.1 लीटर का तीन सिलेंडर यू2 वीजीटी डीज़ल इंजन मिलेगा।
नई वरना सेडान की बात करें तो इसे आइडल स्टॉप एंड गो (आईएसजी) टेक्नोलॉज़ी के साथ उतारा जाएगा। यह माइल्ड हाइब्रिड जैसी ही टेक्नोलॉज़ी है। ऐसी ही टेक्नोलॉज़ी मारूति सुज़ुकी की सियाज़ सेडान में उपलब्ध है। इस वजह से सियाज़, वरना को कड़ी टक्कर दे रही है। हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी की वजह से सियाज़ को टैक्स में छूट मिलती है, इसका नतीजा यह होता है कि ग्राहक को कार थोड़ी सस्ती पड़ती है।
साल के मध्य में आने वाली नई वरना का मॉडल चीन में आयोजित हुए बीजिंग इंटरनेशनल ऑटो शो-2016 में पेश किया गया था। कार का एक्सटीरियर थोड़े बदलाव वाली फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। यह नई एलांट्रा से मिलती-जुलती हो सकती है। केबिन में भी एलांट्रा से मिलते-जुलते फीचर मिलेंगे।
मौजूदा वरना के पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर का इंजन उपलब्ध है, डीज़ल वर्जन में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर का इंजन मिलता है। नए मॉडल में भी यही इंजन मिलेंगे। हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी आईएसजी को 1.6 लीटर के इंजनों में दिया जा सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful