महिंद्रा एक्सयूवी700 की 14,000 यूनिट्स कस्टमर्स को हुई डिलीवर
प्रकाशित: जनवरी 27, 2022 02:17 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
- 30 अक्टूबर 2021 से एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी देना की गई थी शुरू
- नवंबर 2021 के आखिरी सप्ताह से डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी हुई थी शुरू
- एक्सयूवी700 के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है 1 साल तक का वेटिंग पीरियड
- एमएक्स और एएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है ये कार
- 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के दिए गए हैं ऑप्शंस
- 12.95 लाख रुपये से लेकर 23.79 लाख रुपये के बीच है प्राइस
महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की डिलीवरी पिछले साल अक्टूबर से शुरू की थी। इसके बाद कंपनी ने 14 जनवरी तक कस्टमर्स को 14000 यूनिट्स डिलीवर करने का लक्षय रखा था। हालांकि ये लक्षय समय पर तो हासिल नहीं हो पाया, मगर 26 जनवरी 2022 तक इस कार की 14000 यूनिट्स डिलीवर की जा चुकी है। चिप की ग्लोबल शॉर्टेज के कारण 12 दिन का विलंब एक बड़ा कारण माना जा सकता है।
सबसे पहले महिंद्रा ने इस एसयूवी कार के पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी देना शुरू किया था जिसके बाद इसके डीजल मॉडल की डिलीवरी देना शुरू की गई। बता दें कि अभी भी इस एसयूवी के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर एक साल का लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 दो वेरिएंट्स: एमएक्स और एएक्स में उपलब्ध है जिसमें 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन दिया गया है। महिंद्रा की इस एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), अमेज़न-एलेक्सा कनेक्टिविटी और सबसे खास एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) का फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत में 6 एयरबैग की अनिवार्यता से भी कारों में सेफ्टी ज्यादा नहीं होगी पुख्ता, ये हैं कारण
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दिए गए इंजन ऑप्शंस का स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:
इंजन |
2-लीटर-टर्बो-पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल (एमएक्स) |
2.2-लीटर डीजल (एएक्स) |
पावर |
200पीएस |
155पीएस |
185पीएस |
टॉर्क |
380एनएम |
360एनएम |
420एनएम (मैनुअल)/ 450एनएम (ऑटोमैटिक) |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
6-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
यह भी देखें: भारत में अपकमिंग महिंद्रा कारें
एक्सयूवी700 की कीमत 12.95 लाख रुपये से लेकर 23.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस महिन्द्रा कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी और किआ केरेंस से है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस