• English
    • Login / Register

    पढ़िए इस सप्ताह की टॉप 10 कार न्यूज (28 अप्रैल से 2 मई): नई किआ क्लाविस एमपीवी का टीजर जारी, एमजी विंडसर ईवी प्रो टेस्टिंग के दौरान दिखी, फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई के फीचर की जानकारी सामने आई और बहुत कुछ

    संशोधित: मई 04, 2025 11:42 am | सोनू

    156 Views
    • Write a कमेंट

    इस सप्ताह भारत के कार बाजार में कई दिलचस्प अपडेट देखने को मिले जिनमें लॉन्च, टेस्टिंग मॉडल, टीजर और सेल्स रिकॉर्ड समेत कई दूसरी खबरें शामिल थी। किआ ने अपनी नई एमपीवी कार के नाम का खुलासा किया, तो वहीं एमजी ने अपडेट विंडसर ईवी का टीजर जारी किया। लग्जरी कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी और रेंज रोवर ने अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इस सप्ताह की सभी टॉप 10 कार न्यूज पर आप भी डालिए एक नजर:

    किआ क्लाविस का टीजर जारी

    Kia Clavis

    किआ ने अपनी नई एमपीवी कार का ऑफिशियल टीजर वीडियो जारी किया, जिसे क्लाविस नाम दिया गया है। टीजर में इसके एक्सटीरियर डिजाइन की झलक दिखी है, साथ ही इसमें मिलने वाले कुछ नए फीचर के भी संकेत मिले हैं। इसे 8 मई को पेश किया जाएगा और इसके साथ मौजूदा कैरेंस एमपीवी की बिक्री जारी रहेगी। कुछ डीलरशिप पर क्लाविस की अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

    2025 एमजी विंडसर ईवी प्रो का टीजर जारी

    एमजी मोटर इंडिया ने अपकमिंग विंडसर ईवी के प्रो वेरिएंट का ऑफिशियल टीजर जारी किया है और इसमें छह प्रमुख अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा यह भी संकेत मिले हैं कि इसमें बड़ा 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक भी दिया जाएगा। हम इसे व्हीकल-टू-लोड टेक्नोलॉजी के साथ पहले ही देख चुके हैं।

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई के फीचर से उठा पर्दा

    फोक्सवैगन इंडिया ने अपकमिंग गोल्फ जीटीआई के टॉप फीचर से पर्दा उठाया और इसे भारत में इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इस परफॉर्मेंस फोकस हैचबैक कार को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसमें 265 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। फोक्सवैगन ने इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग और डिलीवरी की टाइमलाइन से भी पर्दा उठाया है।

    हुंडई आई10 ने बनाया नया रिकॉर्ड

    हुंडई की लोकप्रिय कार आई10 ने दुनियाभर में 3 मिलियन से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा पार किया। इसके अब तक तीन जनरेशन मॉडल आ चुके हैं और यह मार्केट में करीब 18 साल से उपलब्ध है। इसकी ज्यादातर सेल्स भारत से आई है। वर्तमान में यह भारत में हुंडई की सबसे सस्ती कार है और इसे ग्रैंड आई10 निओस नाम से बेचा जा रहा है।

    महिंद्रा थार सॉफ्ट-टॉप मॉडल बंद

    Discontinued Mahindra Thar softtop roof

    कंपनी ने इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, हालांकि हमारे डीलरशिप सोर्स से पता चला है कि अब महिंद्रा थार सॉफ्ट-टॉप रूफ मॉडल को नहीं बेचेगी। इसका मतलब ये है कि लोकप्रिय थार 3 डोर अब केवल हार्ड-टॉप रूफ में मिलेगी। इस एसयूवी कार में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

    फोक्सवैगन और स्कोडा कार की 50,000 से ज्यादा यूनिट हुई रिकॉल

    Volkswagen Virtus driving

    फोक्सवैगन और स्कोडा ने मिलकर पांच मेड-इन-इंडिया कार को पीछे वाले पैसेंजर की संभावित सुरक्षा जोखिम के चलते वापस बुलाया है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (सियाम) के पोर्टल पर 50,000 से ज्यादा प्रभावित यूनिट को रिकॉल करने की जानकारी लिस्ट की गई है। वापस बुलाए गए मॉडल में फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस के अलावा स्कोडा कुशाक, कायलाक और स्लाविया शामिल है।

    2025 बीवाईडी सील की प्राइस आई सामने

    इस सप्ताह 2025 बीवाईडी सील की प्राइस लिस्ट की घोषणा हुई। हालांकि इसकी शुरूआती कीमत में बदलाव नहीं हुआ है, जबकि मिड और टॉप मॉडल की प्राइस 15,000 रुपये तक बढ़ी है। मॉडल ईयर अपडेट के साथ सील सेडान में कुछ वेरिएंट स्पेसिफिक अपग्रेड भी किए गए हैं जिनमें रियर सनशेड, इंप्रूव्ड एसी यूनिट और नए सस्पेंशन सिस्टम शामिल हैं।

    रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी लॉन्च

    यह पहली बार है जब रेंज रोवर इवोक को भारत में प्रीमियम ऑटोबायोग्राफी टच दिया गया है। इसमें नए कॉस्मेटिक टच, अपडेट एलईडी हेडलाइट और फीचर अपग्रेड भी दिए गए हैं। इस  नए वेरिएंट की कीमत बंद हो चुके डायनामिक एसई वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये ज्यादा है।

    लैम्बॉर्गिनी टेमेरारियो लॉन्च

    लैम्बॉर्गिनी टेमेरारियो भारत में लॉन्च हो गई है। इसे हुराकेन की जगह पेश किया गया है और इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिन्हें 3.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ टेमेरारियो में हीटेड और वेंटिलेटेड सीट, ट्रिपल स्क्रीन और कई अन्य खूबियों के साथ फीचर लोडेड केबिन भी मिलता है।

    मारुति ई विटारा की लॉन्च टाइमलाइन आई सामने

    Maruti e Vitara exterior

    मारुति ई विटारा को आखिरी बार ऑटो एक्सपो 2025 में देखे हुए काफी समय हो गया है। इस इलेक्ट्रिक कार के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि मारुति ने घोषणा की है कि ई विटारा की कीमत का खुलासा सितंबर 2025 तक किया जाएगा। कंपनी ने साल के आखिर तक एक और नई कार उतारने की भी पुष्टि की है, जो पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी का 7 सीटर वर्जन हो सकती है।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience