महिंद्रा बोलेरो का नया बेस वेरिएंट बी2 हुआ लॉन्च, कीमत 7.64 लाख रुपये
- महिंद्रा बोलेरो अब चार वेरिएंट्स बी2, बी4, बी6 और बी6 (ओ) में मिलेगी।
- इसके नए बी2 वेरिएंट में बाकी वेरिएंट्स वाला ही 1.5-लीटर डीजल इंजन (75 पीएस/210एनएम) दिया गया है।
- नए बी2 वेरिएंट में एसी, ड्राइवर साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा बोलेरो बीएस6 भारत में मार्च 2020 में लॉन्च हुई थी। अब कंपनी ने इस एसयूवी के लाइनअप में एक नया बेस वेरिएंट बी2 शामिल किया है। ऐसे में यह गाड़ी अब कुल चार वेरिएंट्स बी2, बी4, बी6 और बी6 (ओ) में उपलब्ध होगी। भारत में इस एसयूवी की प्राइस अब 7.64 लाख रुपए से शुरू होकर 9.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इसके नए बेस वेरिएंट बी2 की कीमत पहले वाले बेस वेरिएंट बी4 के मुकाबले 36,000 रुपए कम है।
बोलेरो के नए एंट्री लेवल वेरिएंट बी2 में सभी जरूरी फीचर्स जैसे पावर स्टीयरिंग और एसी दिए गए हैं। इस एसयूवी के बी2 वेरिएंट में सेफ्टी नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
कंपनी ने इस 7-सीटर कार के नए बी2 वेरिएंट में पहले वाला ही 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया है जो 75 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह गाड़ी टू-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
महिंद्रा बोलेरो का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। इस एसयूवी की रेंज में आपके सामने सब-4 मीटर मोनोकॉक एसयूवी जैसे मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट के ऑप्शन मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : इस सितंबर महिंद्रा कारों पर पाएं 3.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट