मिनी कूपर एसई की बुकिंग फिर हुई शुरू
प्रकाशित: जुलाई 07, 2022 02:12 pm । सोनू । मिनी कूपर एसई
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- मिनी कूपर एसई की बुकिंग 40 यूनिट के लिए शुरू हुई है।
- इसकी प्राइस 50.90 लाख रुपये है जो लॉन्च के वक्त से 3.70 लाख रुपये ज्यादा है।
- इसमें अडेप्टिव एलईडी हेडलाइटें, की-लेस एंट्री, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्किंग असिस्ट और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसमें 32.6केब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 270 किलोमीटर तक है।
- इसमें 184पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसे 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में 7.3 सेकंड लगते हैं।
मिनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार कूपर एसई की भारत में फिर से बुकिंग शुरू कर दी है। इस बार कंपनी इसकी केवल 40 यूनिट के लिए बुकिंग ले रही है। भारत में इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है। नए बैच में कूपर एसई की प्राइस 50.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो लॉन्च के वक्त से 3.70 लाख रुपये ज्यादा है।
हालांकि बढ़ी हुई प्राइस में अब इसमें कुछ अतिरिक्त प्रीमियम फीचर भी मिलेंगे। इसकी सीटों पर अब नई लेदरेट/क्लोथ कोम्बिनेशन अपहोल्स्ट्री और ब्लैक पर्ल लाइट चेकर्ड पेटर्न दिया गया है। नए फीचर के तौर पर इसमें अडेप्टिव एलईडी हेडलाइटें, कंफर्ट एक्सेस सिस्टम (की-लेस एंट्री), अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्किंग असिस्ट और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
ऑल इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई में 5.5 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, दो सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर भी मिलते हैं।
मिनी कूपर एसई में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 32.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 184पीएस की पावर और 270एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार इसकी फुल चार्ज में रेंज 270 किलोमीटर है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में 7.3 सेकंड लगते हैं। इसमें चार ड्राइव मोडः ग्रीन प्लस, ग्रीन, मिड और स्पोर्ट दिए गए हैं।
कंपनी इस कार के साथ 11किलोवॉट का वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है जिससे कूपर एसई 2.5 घंटा में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। 50किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से इसे 80 फीसदी चार्ज होने में महज 36 मिनट लगते हैं।