टोयोटा का वर्चुअल शोरूम हुआ लॉन्च
संशोधित: अगस्त 13, 2021 05:02 pm | सोनू | टोयोटा फॉर्च्यूनर
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
- आप किसी भी डिवाइस से टोयोटा की वेबसाइट के जरिए वर्चुअल शोरूम को विजिट कर सकते हैं।
- यहां 360 डिग्री व्यू, वेरिएंट चेकआउट और डे-नाइट व्यू की सुविधा दी गई है।
- वर्चअल शोरूम पर कार को देखने के अलावा गाड़ी की बुकिंग, पेमेंट गेटवे और नजदीकी शोरूम से डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है।
- जल्द ही यहां फाइनेंस ऑप्शन, लोन एप्लिकेशन और कुछ अन्य सर्विसेज भी मिलेंगी।
टोयोटा ने अपना वर्चुअल शोरूम लॉन्च कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने लेपटॉप, फोन, टेबलेट और डेस्कटॉप के जरिए टोयोटा की वेबसाइट लॉगइन कर वर्चुअल शोरूम के जरिए कंपनी की कारों की पूरी जानकारी ले सकता है।
टोयोटा के वर्चुअल शोरूम पर आप अपनी पसंदीदा कार को सिलेक्ट कर उसका 360 डिग्री एक्सटीरियर व इंटीरियर व्यू देख सकते हैं। इसके अलावा यहां कार के वेरिएंट और कलर ऑप्शन का भी चयन किया जा सकता है। कंपनी ने यहां डे-नाइट मोड और ओपन-क्लॉज डोर एक्सपीरियंस जैसी सुविधा भी दी है। इसके अलावा वेरिएंट वाइज प्राइस की भी जानकारी यहां मिल जाएगी।
टोयोटा ने वर्चुअल शोरूम के लिए ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) का इस्तेमाल किया है जिससे ऐसा लगता है कि कंपनी ने अपने गैराज में गाड़ियों को खड़ा कर रखा है। इच्छुक ग्राहक इस प्लेटफार्म के जरिए सीधे गाड़ी की टेस्ट ड्राइव शेड्यूल या फिर बुकिंग करवा सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर ग्राहकों को नजदीकी डीलरशिप से डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है।
इस प्लेटफार्म पर पेमेंट गेटवे की सुविधा पहले से ही मौजूद है। जल्द ही यहां बेस्ट ऑफर्स, फाइनेंस की सुविधा, लोन एप्लिकेशन और इससे रिलेटेड अन्य सर्विसेज भी मुहैया कराई जाएंगी।
टोयोटा भारत में दिवाली 2021 तक हिलक्स पिकअप ट्रक को उतारने की भी योजना बना रही है। इसका कंपेरिजन इसुजु डी-मैक्स से होगा।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ने शुरू की स्पेयर पार्ट्स की डोरस्टेप डिलीवरी