अब जूमकार के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगी एमजी मोटर्स की कारें
संशोधित: अगस्त 18, 2020 07:31 pm | सोनू
- 3K Views
- Write a कमेंट
- एमजी मोटर्स और जूमकार में हुआ करार
- इच्छुक ग्राहक 12, 24 और 36 महीनों के मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकेंगे कार
- एमजी के पोर्टफोलियो में अभी मौजूद है हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस ईवी
एमजी मोटर्स ने कार रेंटल कंपनी जूमकार के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिसके फलस्वरूफ एमजी अपनी कारों को जूमकार प्लेटफार्म के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन पर देगी।
इस पार्टनरशिप के बाद अब एमजी जूमकार की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकेगी और कंपनी को जूमकार प्लेटफार्म के जरिए टैक्सी सेगमेंट में पकड़ बनाने में भी मदद मिलेगी।
एमजी इंडिया के पोर्टफोलियो में अभी हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस ईवी तीन कारें मौजूद हैं। इच्छुक ग्राहक इन तीनों कारों को जूमकार के जरिए 12, 24 और 36 महीनो के मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकेगा। मंथली सब्सक्रिप्शन पर कारें लेने के इच्छुक ग्राहकों को जूमकार और एमजी बुकिंग के लिए 24x7 सेवाएं देगी।
इससे पहले एमजी इंडिया ने माइल्स के साथ सब्सक्रिप्शन के लिए हाथ मिलाया था। यह पार्ट्नरशिप हेक्टर एसयूवी के लॉन्च होने से करीब छह महीने पहले हुई थी।
एमजी मोटर्स का मानना है कि जूमकार से हुई पार्टनरशिप से कंपनी के साथ नए ग्राहक जुड़ेंगे और मंथली सब्सक्रिप्शन के जरिए एमजी कारों का अनुभव लेंगे।