टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 19, 2022 07:00 pm । सोनू । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 729 Views
- Write a कमेंट
इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी प्राइस का खुलासा भी जल्द ही किया जा सकता है।
- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस अब डिस्प्ले के लिए शोरूम पर उपलब्ध है।
- यह पांच वेरिएंट और 7 व 8 सीट कॉन्फिगरेशन में मिलेगी।
- इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
- इसकी प्राइस 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस डीलरशिप पर पहुंच गई है और जल्द ही इस एमपीवी कार की प्राइस का भी खुलासा किया जाएगा। इस अपकमिंग कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी डिलवरी जनवरी 2023 के आखिर से मिलने लगेगी।
टोयोटा हाईक्रॉस भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली एमपीवी कार है। इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह इंजन 186 पीएस की पावर ओर 206 एनएम का टॉर्क (संयुक्त) जनरेट करता है। यह इंजन इसमें बिना हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी मिलेगा, जिसका पावर 174 पीएस है।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार में से किसे खरीदना है फायदे को सौदा, जानिए यहां
नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कार प्राइवेट कस्टमर्स के लिए जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट में मिलेगी और जीएक्स में हाइब्रिड इंजन नहीं दिया गया है। एंट्री लेवल ‘जी’ केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए है।
सभी वेरिएंट में इसमें 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन का ऑप्शन मिलेगा, जबकि टॉप मॉडल जेडएक्स (ओ) के सेकंड रो में एक्सक्लूसिव ओटमन सीटें दी गई है जिससे बेहतर लैग रेस्ट मिलेगा। टॉप मॉडल जेडएक्स (ओ) डीलरशिप पर नजर आया है।
नई इनोवा कार के केबिन में काफी अच्छे खासे फीचर मिलेंगे। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल-जोन एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें रडार बेस्ड एडीएएस दिया गया है जिसके तहत इसमें लैन-कीप और डिपार्चर असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। अन्य सेफ्टी फीचर में छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल और ऑटो होल्ड के साथ पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एसयूवी कितनी स्पेशियस है? वीडियो में देखें इसका पूरा रिव्यू
भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो से ज्यादा प्रीमियम और किया कार्निवल से सस्ती होगी।