टाटा पंच को शोरूम्स पर किया गया डिस्प्ले,टेस्ट ड्राइव्स भी हुई शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2021 11:41 am । भानुटाटा पंच

  • 718 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी पंच अब शोरूम्स पर डिस्प्ले के लिए उपलब्ध रहेगी। ये कार 20 अक्टूबर के दिन लॉन्च की जाएगी और इच्छुक कस्टमर्स अपनी नजदीकी टाटा डीलरशिप्स पर इस कार को देख सकते हैं और इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। 

टाटा पंच में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। ये चार वेरिएंट्स: प्योर,एडवेंचर,अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध होगी। प्योर वेरिएंट में इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा जबकि बाकी वेरिएंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।

टाटा पंच  3827 मिलीमीटर लंबी कार होगी जिसका व्हीलबेस साइज 2445 मिलीमीटर होगा। ये कार 1742 मिलीमीटर चौड़ी, 1615 मिलीमीटर उंची होगी जिसमें 187 मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा और इसकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 370 मिलीमीटर होगी। 

इस नई टाटा कार में 7-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप और यहां तक ​​​​कि कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैैसे फीचर्स नजर आएंगे। 

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। इस एसयूवी कार में खराब रास्तों को हैंडल करने के लिए एएमटी मॉडल्स में ट्रेक्शन प्रो मोड भी दिया जाएगा। 


भारत में पंच कार की कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से भी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा पंच

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience