• English
  • Login / Register

दिसंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर पाएं 45,000 रुपये तक की छूट

संशोधित: दिसंबर 17, 2020 04:43 pm | स्तुति | मारुति विटारा ब्रेज़ा

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारें इन दिनों ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस सेगमेंट में हाल ही में किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और टोयोटा अर्बन क्रूजर की नई एंट्री हुई है। आने वाले कुछ महीनों में इस लिस्ट में कुछ और भी नई कारों के नाम शामिल होंगे। सेगमेंट में फिलहाल किया सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और हुंडई वेन्यू व मारुति विटारा ब्रेज़ा भी बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शुमार है। यदि आप भी इस महीने किसी सब-4 मीटर एसयूवी कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो कई चुनिंदा मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स प्राप्त कर सकेंगे। यहां देखें किस सब-4 मीटर एसयूवी पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-

मारुति विटारा ब्रेज़ा 

Maruti Suzuki Vitara Brezza

ऑफर्स 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

15,000 रुपए 

एक्सचेंज बोनस 

20,000 रुपए 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

6,000 रुपए तक 

अतिरिक्त ऑफर्स 

-

कुल लाभ 

41,000 रुपए 

  • इस माह विटारा ब्रेज़ा कार पर 41,000 रुपए की बचत की जा सकती है।    
  • इस कार पर 15,000 रुपए का फ्लैट नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • वर्तमान में विटारा ब्रेज़ा कार में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ दिया गया है।  
  • विटारा ब्रेज़ा की प्राइस 7.34 लाख रुपए से 11.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

महिंद्रा एक्सयूवी300 

ऑफर्स 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

10,000 रुपए तक 

एक्सचेंज बोनस 

25,000 रुपए तक   

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपए 

अतिरिक्त ऑफर्स 

5,000 रुपए 

कुल लाभ 

45,000 रुपए तक 

  • सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी300 कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस कार पर अधिकतम 45,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं।   
  • इस कार के डीजल वेरिएंट के साथ आप काफी बचत कर सकेंगे। इस वेरिएंट पर 10,000 रुपए का नकद डिस्काउंट और 5000 रुपए की एसेसरीज दी जा रही हैं। 
  • पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ केवल एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ही मिल रहे हैं। 
  • यदि आप इस कार के डब्ल्यू6 डीजल वेरिएंट को चुनते हैं तो इस पर आपको 10,000 रुपए का फ्लैट कैश डिस्काउंट और 5000 रुपए की मुफ्त एसेसरीज़ भी मिल सकेंगी। वहीं, टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 पर केवल 6,550 रुपए का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।  
  • एक्सयूवी300 की प्राइस 7.95 लाख रुपए से शुरू होती है जो 12.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

टाटा नेक्सन

 

ऑफर्स 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

-

एक्सचेंज बोनस 

15,000 रुपए 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

-

अतिरिक्त ऑफर्स 

-

कुल लाभ 

15,000 रुपए  

  • दिसंबर माह में सेगमेंट में टाटा नेक्सन कार पर सबसे कम ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस महीने इस कार पर केवल 15,000 रुपए की बचत की जा सकेगी।
  • नेक्सन कार पर कोई भी नकद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अतिरिक्त फायदे नहीं मिल रहे हैं। इस महीने इस कार पर केवल 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। 
  • यदि ग्राहक अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करके नई नेक्सन खरीदते हैं तो ही उन्हें एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल सकेगा।  
  • नेक्सन की प्राइस 6.95 लाख रुपए से 12.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

टोयोटा अर्बन क्रूज़र

You Can Drive Home The Toyota Urban Cruiser From Mid-October

ऑफर्स 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

-

एक्सचेंज बोनस 

15,000 रुपए 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपए 

अतिरिक्त ऑफर्स 

-

कुल लाभ 

20,000 रुपए तक 

  • टोयोटा अर्बन क्रूज़र कार मारुति विटारा ब्रेज़ा का रीबैज्ड वर्जन है। इसमें ब्रेज़ा वाला ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। ब्रेज़ा से हट कर लुक देने के लिए इसकी फ्रंट प्रोफाइल को थोड़ा अलग रखा गया है। 
  • इस कार पर 20,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं। इस माह आप इस कार पर 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे। 
  • अर्बन क्रूज़र की प्राइस 8.40 लाख रुपए से शुरू होकर 11.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।  इसका टॉप वेरिएंट विटारा ब्रेज़ा के टॉप वेरिएंट से 10,000 रुपए सस्ता है। लेकिन, ब्रेज़ा कार पर इस माह इससे कहीं ज्यादा बेहतर डिस्काउंट मिल रहे हैं। 

 निष्कर्ष : 

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति विटारा ब्रेज़ा और महिंद्रा एक्सयूवी300 कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। वहीं, टाटा नेक्सन कार पर इस माह सबसे कम बचत की जा सकेगी। दिसंबर महीने में किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू कार पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : इस महीने एंट्री लेवल हैचबैक कारों पर पाएं 54,000 रुपये तक की छूट

was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience