दिसंबर डिस्काउंट ऑफर: इस महीने एंट्री लेवल हैचबैक कारों पर पाएं 54,000 रुपये तक की छूट
संशोधित: दिसंबर 15, 2020 07:27 pm | सोनू
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
भारत में एंट्री लेवल हैचबैक कारें काफी पॉपुलर हैं। पहली बार कार ले रहे ग्राहक या 5 लाख रुपये से सस्ती कार चाहने वाले लोग इस सेगमेंट की गाड़ी लेना पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में ऑल्टो, एस-प्रेसो, रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो जैसी गाड़ियां मौजूद हैं। अगर आप भी दिसंबर में अपने लिए एंट्री लेवल हैचबैक कार लेने की योजना बना रहे हैं तो यहां देखिए आप इस महीने किस कार पर कुल कितनी बचत कर सकते हैंः-
नोट: अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार बेचने का प्लान करते हैं तो इससे गाड़ी की रीसैल वैल्यू पर असर पड़ेगा।
मारुति ऑल्टो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
अतिरिक्त ऑफर |
- |
कुल फायदा |
36,000 रुपये तक |
- ऑल्टो कार पर इस महीने सबसे कम डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक इस कार पर 36,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इस कार पर कंपनी 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट ऑफर इसके पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट्स पर मान्य है।
- मारुति ऑल्टो की प्राइस 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति एस-प्रेसो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
अतिरिक्त ऑफर |
- |
कुल फायदा |
51,000 रुपये तक |
- मारुति एस-प्रेसो पर 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस कार पर कुल डिस्काउंट ऑफर 51,000 रुपये तक है।
- यह डिस्काउंट ऑफर इसके पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट्स पर मान्य है।
- इस मारुति कार की कीमत 3.70 लाख से 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
रेनॉल्ट क्विड
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये /20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट/रूरल डिस्काउंट |
9,000 रुपये तक/ 5,000 रुपये तक |
अतिरिक्त ऑफर |
10,000 रुपये तक |
कुल फायदा |
54,000 रुपये तक |
- रेनो क्विड पर ग्राहक 54,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इसके आरएक्सएल एएमटी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि बाकी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये है।
- इसके केवल 0.8 लीटर इंजन वाले एसटीडी और आरएक्सई वेरिएंट पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
- चुनिंदा कर्मचारियों को कंपनी 9000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
- इस कार पर रूरल डिस्काउंट 5000 रुपये है। एक ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर दोनों का एक साथ फायदा नहीं ले सकता है।
- रेनो फाइनेंस के जरिए इस कार पर 1.3 लाख रुपये के अमाउंट पर 12 महीनों के लिए 0 फीसदी ब्याज दर पर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
- रेनॉल्ट क्विड की प्राइस 3 लाख से 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
डैटसन रेडी-गो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
9,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट/रूरल डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
अतिरिक्त ऑफर |
11,000 रुपये तक |
कुल फायदा |
45,000 रुपये तक |
- डैटसन रेडी-गो इस सेगमेंट की सबसे कम पॉपुलर कार है। इस महीने ग्राहक इस कार पर 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- कंपनी इस गाड़ी पर 11,000 रुपये का ईयर एंड बोनस, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 9,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दे रही है।
- रेडी-गो पर ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं।
- डैटसन रेडी-गो की प्राइस 2.83 लाख से 4.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
तो ये थी इस महीने एंट्री लेवल हैचबैक कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी। आपके शहर और आपके द्वारा चुनी गई कार के वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राषि कम-ज्यादा भी हो सकती है। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी ब्रांड डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।
किस कार को लेना चाहिए ?
रेनॉल्ट क्विड और मारुति एस-प्रेसो पर इस महीने ग्राहक सबसे ज्यादा 54,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके बाद डैटसन रेडी-गो और मारुति ऑल्टो पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 1 लाख रुपये तक की छूट