बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने खरीदी बीएमडब्ल्यू एक्स7 एसयूवी, जानिए इस गाड़ी से जुडी कुछ खास बातें
बीएमडब्ल्यू एक्स7 एक लग्जरी एसयूवी कार है जिसे फेसलिफ्ट अपडेट 2023 के शुरुआत में मिला
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने कार कलेक्शन में फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स7 को शामिल किया है। यह गाड़ी तंजानाइट ब्लू मेटैलिक पेंट ऑप्शन में तैयार की गई लगती है, लेकिन इसमें लगी पावरट्रेन का अंदाजा लगाना सही नहीं होगा। यामी गौतम के पास ऑडी क्यू7 एसयूवी और ऑडी ए4 जैसी कारें पहले से ही मौजूद हैं।
बीएमडब्ल्यू एक्स7 से जुड़ी जानकारियां
बीएमडब्ल्यू ने पहली जनरेशन एक्स7 को भारत में 2019 में लॉन्च किया था और फिर कंपनी ने जनवरी 2023 में इसे नया फेसलिफ्ट अपडेट दिया था। एक्स7 कार केवल एक वेरिएंट 'एम स्पोर्ट' में आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट (एक्सड्राइव40आई एम स्पोर्ट) की कीमत 1.22 करोड़ रुपए है, जबकि डीजल वर्जन (एक्सड्राइव40डी एम स्पोर्ट) की प्राइस 1.25 करोड़ रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
पावरट्रेन
बीएमडब्ल्यू एक्स7 भारतीय वर्जन में 3-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसका पेट्रोल वर्जन 381 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि इसके डीजल वर्जन का पावर आउटपुट 340 पीएस और 700 एनएम है। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।
इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है जो हार्ड एसेलेरेशन के दौरान इसके आउटपुट लेवल को 12 पीएस और 200 एनएम बढ़ा देती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स7 में चार ड्राइविंग मोड कंफर्ट, एफिशिएंट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं।
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस
बीएमडब्ल्यू की इस फ्लैगशिप लग्जरी एसयूवी कार में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ड्यूल स्क्रीन (12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट), पैनोरमिक सनरूफ, 14-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल की शामिल है।
सुरक्षा के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह गाड़ी एडीएएस टेक्नोलॉजी के साथ भी आती है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ड्राइवर ड्रॉजीनैस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होंगी टेस्ला की कारें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क ने की घोषणा
कंपेरिजन
फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स7 का मुकाबला ऑडी क्यू7, वोल्वो एक्ससी90 और मर्सिडीज़ बेंज जीएलएस से है।
यह भी देखेंः बीएमडब्ल्यू एक्स7 ऑन रोड प्राइस