भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने खरीदी लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसयूवी, जानिए इस गाड़ी से जुड़ी तीन खास बातें
संशोधित: जून 23, 2023 12:20 pm | स्तुति | लैंड रोवर रेंज रोवर
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
रेंज रोवर एक लग्जरी एसयूवी कार है जो अच्छी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ आती है
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने कार कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को शामिल किया है। शिखर धवन ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी जिसमें वह अपनी ब्लैक एसयूवी के साथ एक पंजाबी गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे। यहां हमनें लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया है जिसके बारे में जानेंगे आगे:
शानदार इंटीरियर
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार एक लग्जरी होटल रूम से कम नहीं है। केबिन के अंदर इसमें सेमी-एनिलाइन लैदर सीटों के साथ एसवी बीस्पोक डुओ टोन लैदर हेडलाइनिंग दी गई है। इस गाड़ी के केबिन में कई शानदार कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एग्जीक्यूटिव क्लास रियर सीटों के साथ 24-वे हीटेड और कूल्ड मसाज इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मेरिडियन सराउंड सिस्टम शामिल है। इसके अलावा इसमें 13.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है जो वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
कई पावरट्रेन ऑप्शन
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसयूवी में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों शामिल हैं। इसका 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 400 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि 3-लीटर डीजल इंजन का पावर आउटपुट 350 पीएस और 700 एनएम है। ऑटोबायोग्राफी कार के साथ 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन भी मिलता है जो 530 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देता है। यह वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को महज 4.7 सेकंड में तय कर लेता है।
इन सभी इंजन के साथ 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड मोटर दी गई है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है। इस बात की जानकारी फिलहाल हमारे पास नहीं है कि शिखर धवन की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार में कौनसा इंजन लगा है।
हर तरह के रास्तों को पार करने में सक्षम
रेंज रोवर के लाइनअप की सभी एसयूवी कारें लग्जरी के मामले में काफी अच्छी है और यह अच्छी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ भी आती है। इस एसयूवी कार में लैंड रोवर का टेरेन रिस्पांस 2 सिस्टम आठ टेरेन मोड: रॉक क्रॉल, ग्रेवल, मड और रट्स, सैंड, स्नो और ऑटो मोड के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें जनरल ड्राइविंग मोड भी मिलता है जो तब काम आता है जब इस गाड़ी को कीचड़ भरे या जलभराव वाली सतहों पर चलाना हो। इस एसयूवी कार की वॉटर वेडिंग केपेसिटी 900 मिलीमीटर है।
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में ऑल व्हील स्टीयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन सिस्टम और हाई स्पीड कॉर्नरिंग के दौरान रियर एक्सल से ट्रेक्शन पाने के लिए ओपन डिफ्रेंशियल के साथ ब्रेकिंग बाय टॉर्क वेक्टरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत व कंपेरिजन
भारत में लैंड रोवर रेंज रोवर की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से 4.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला लेक्सस एलएक्स और मर्सिडीज़ बेंज मेबैक जीएलएस से है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत बेंटले बेंटायगा के काफी करीब है।